Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBhim Army Protests Against Home Minister s Remarks on Dr Ambedkar

भीम आर्मी ने कलक्ट्रेट पर किया धरना व प्रदर्शन

Agra News - भीम आर्मी एकता मिशन के सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री की डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में धरना दिया। उन्होंने एसडीएम न्यायिक को ज्ञापन सौंपा जिसमें आंबेडकर के विचारों को पाठ्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 25 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

भीम आर्मी एकता मिशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा सदन में डा. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कलक्ट्रेट पर धरना व प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने एसडीएम न्यायिक विनोद जोशी को तीन सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा है। बुधवार को भीम आर्मी के मंडल सह संयोजक राहुल कुमार पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा सदन में की गई टिप्पणी बहुजन समाज आहत हुआ है। बाबा साहब बहुजन समाज के भगवान हैं। एसडीएम न्यायिक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में मांग की गई है कि डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन संघर्ष व विचारों को प्राथमिक से लेकर उच्चशिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। डा. आंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल को अवकाश घोषित किया जाए। पूरे भारत वर्ष में बाबा साहब की जयंती मनाने की अनुमति दी जाए। धरना व प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुरेंद्र कुमार, फूल सिंह गौतम, विजय कुमार, प्रीति गौतम, बनवारी लाल, वेदप्रकाश, सुनील कुमार, उमेश कुमार, नबाव सिंह, जयप्रकाश, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, निशांत आदि लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें