भारतीय किसान यूनियन ने बनाई आंदोलन की रणनीति
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने कस्बा पिनाहट में बैठक की। किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और 29 अगस्त को धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई। बैठक में यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने कस्बा पिनाहट में यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। किसान उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन व धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई है।भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष राजवीर लवानियां मंगलवार दोपहर चचिहा रोड पर पहुंचे। बैठक में बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष राजवीर लवानियां ने किसानों की समस्याओं को सुना। कस्बा पिनाहट के सबसे बड़े मुद्दे पिनाहट के श्मशान घाट व पक्के पुल के बाईपास को लेकर चर्चा की। गलत विद्युत बिल, अघोषित विद्युत कटौती, खुले में घूम रहे गोवंश, फसलों को नष्ट कर रहे गोवंश, सरकारी चक मार्गों और तालाबों पर अवैध कब्जे, किसानों के उत्पीड़न पर चर्चा की गयी। जिला अध्यक्ष राजवीर लवानियां ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए 29 अगस्त को बाह तहसील
में होने जा रहे धरना-प्रदर्शन व आंदोलन की रणनीति बनाई। जिला अध्यक्ष ने विजय पांडे को तहसील उपाध्यक्ष, सूरज समाधिया को नगर अध्यक्ष बनाया है। किसानों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। तहसील अध्यक्ष प्रशांत तिवारी, अजय राज शास्त्री,अभिषेक कुमार,अमित तारोलिया,आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।