Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराBhadoria said Agniveer is a process of change it will definitely succeed

अग्निवीर बदलाव की प्रक्रिया है, निश्चित ही सफल होगीः भदौरिया

बाह विधानसभा क्षेत्र में अरनौटा से अपने पैतृक गांव कोरथ के तक रोड शो के बीच पूर्व वायुसेना अध्यक्ष आरके सिंह भदौरिया ने आपके अखबार हिन्दुस्तान से खास बातचीत की। कई मुद्दों पर अपनी राय प्रकट

Arun संदीप जैन, आगराSun, 28 April 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

शनिवार को बाह विधानसभा क्षेत्र में अरनौटा से अपने पैतृक गांव कोरथ के तक रोड शो के बीच पूर्व वायु सेना अध्यक्ष आरके सिंह भदौरिया ने आपके अखबार हिन्दुस्तान से खास बातचीत की। कई मुद्दों पर अपनी राय प्रकट की। 
उन्होंने बालाकोट एअर स्ट्राक को लेकर काफी चर्चा की। कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ उठाया गया एक सख्त कदम था। मोदी सरकार ने यह एअर स्ट्राइक कर आतंकवादी संगठनों को कड़ा संदेश दिया कि पुलवामा हमले जैसे हरकतों को अब सहन नहीं किया जाएगा। एअर फोर्स का इस्तेमाल बहुत ही मजबूत निर्णय होता है। पूर्व वायु सेनाध्यक्ष ने कहा कि बालाकोट एअर स्ट्राइक के बाद देश में आतंकवादी लगभग हमले बंद हो गए। 

अग्निवीर योजना होगी सफल 
मोदी सरकार की अग्निवीर योजना की आरकेएस भदौरिया ने सराहना की। कहा कि यह योजना निश्चित ही सफल होगी। यह एक बदलाव की प्रक्रिया जिसे विपक्षी राजनीतिक स्वार्थ से मुद्दा बना रहे हैं। इसको लेकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। जबकि इसे गहराई से समझने की जरूरत है। इस प्रक्रिया से ज्यादा से ज्यादा युवा सेना के तीन अंगों में भर्ती किए जा सकेंगे। सैन्य क्षमता में भी वृद्धि होगी। गुणवत्ता बढ़ेगी। 

विकास और राष्ट्रवाद से प्रभावित 
बातचीत के दौरान वायुसेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने 41 साल एअर फोर्स में सेवा की। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भारतीय जनता से जुड़कर वह राष्ट्र निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग करेंगे। पूर्व वायु सेनाध्यक्ष ने कहा कि सभी सेक्टरों में मोदी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। विकसित और आत्म निर्भर भारत के लिए वह पीएम मोदी और भाजपा के साथ हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें