बैंकों में लोन के लंबित मामलों पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
Agra News - बैंकों में लोन के कई मामले लंबित हैं, जिससे मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह नाराज हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, और प्रधानमंत्री...

बैंकों में लोन के कई मामले लंबित चल रहे हैं। इसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द लोन के मामलों का निस्तारण किया जाए। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग में संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 27 आवेदन लम्बित हैं, जिनमें से भारतीय स्टेट बैंक में सर्वाधिक 11 आवेदन लम्बित पाये गये। उद्योग विभाग से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के आवेदन बड़ी संख्या में बैंक स्तर पर लम्बित बताये गये। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के कुल 19 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों पर लम्बित पाये गये। लम्बित आवेदनों के निस्तारण में बैंकों द्वारा की जा रही देरी पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी जताते हुए लीड बैंक मैनेजर और समस्त सम्बन्धित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गये कि वह 2- 3 दिनों में इन लम्बित आवेदन-पत्रों का निस्तारण कराएं। अगले सप्ताह फिर से बैठक आयोजित कर उसमें निस्तारण की स्थिति बैंकवार/शाखावार प्रस्तुत करें। बैठक में लीड बैंक मैनेजर, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्यान अधिकारी एवं समस्त बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।