Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराBan on entry of buses of other states in Mathura

मथुरा में दूसरे राज्यों की बसों के प्रवेश पर रोक

कोरोना के चलते जनपद में अन्य राज्यों से आने वाली बसों (सभी प्रकार की यात्री और टूरिस्ट बसों) को तत्काल रोक दिया गया है। सिर्फ यूपी रोडवेज की बसें ही जनपद की सीमा में प्रवेश करेंगी। यही नहीं दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 21 March 2020 01:04 PM
share Share

कोरोना के चलते जनपद में अन्य राज्यों से आने वाली बसों (सभी प्रकार की यात्री और टूरिस्ट बसों) को तत्काल रोक दिया गया है। सिर्फ यूपी रोडवेज की बसें ही जनपद की सीमा में प्रवेश करेंगी। यही नहीं दूसरे राज्य का यात्री भी गोवर्धन परिक्रमा में प्रवेश नहीं करेगा। जनपद के किसी भी मंदिर में बाहरी राज्य के व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में बाहरी राज्यों की बसों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जनपद की सीमा पर संबंधित थाना प्रभारी बैरियर लगाकर 12-12 घंटे की दो पालियों में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाएंगे। एसएसपी ने कहा है कि दूसरे राज्य का कोई नागरिक गोवर्धन परिक्रमा मार्ग से जनपद में प्रवेश नहीं करेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जनपद के सभी महत्वपूण मंदिर धार्मिक स्थलों जैसे श्री कृष्ण जन्स्थान, द्वारिकाधीश मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, दानघाटी आदि पर अन्य राज्य का कोई भी व्यक्ति नहीं आएगा। इस संबंध में सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मंदिरों, धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापकों, ट्रस्टी, प्रबंध समिति से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

एसएसपी डॉ. ग्रोवर ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के कारण शांति व्यवस्था की स्थिति में चिकित्सा अधिकारी द्वारा सूचित करने पर संबंधित पुलिस कर्मी मास्क, ग्लब्स आदि के साथ वहां पहुंचेंगे और मरीज से पर्याप्त दूरी बनाए रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें