बीएड प्रशिक्षुओं ने किया शिक्षण अधिगम सामग्री का सामूहिक प्रदर्शन
गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में बीएड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने शिक्षण अधिगम सामग्री का सामूहिक प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रो. शेखर शर्मा और विभागाध्यक्ष प्रो. राज कुमार सिंह ने...
कस्बा के गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज गंजडुंडवारा के पुस्तकालय सभागार में बुधवार को बीएड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने सत्रीय गतिविधियों के तहत शिक्षण अधिगम सामग्री का सामूहिक प्रदर्शन किया। इसका मूल्यांकन प्राचार्य प्रो. शेखर शर्मा एवं विभागाध्यक्ष प्रो. राज कुमार सिंह ने किया। प्रशिक्षु अनुराग का एटीएम मॉडल, अखिलेश का प्रकाश परावर्तन मॉडल, सोना का अम्लवर्षा मॉडल, रुचि का कार्बन प्युरीफ़िकेशन मॉडल, शिवानी का संसद भवन मॉडल, वृंदा का कोशिका सरंचना मॉडल, बेलाल का हृदय संरचना मॉडल सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. राज कुमार सिंह, संयोजन व संचालन डा. नवीन कुमार मिश्र ने किया। बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को भी इस कार्यक्रम से सीखने का अवसर मिला। डॉ. एसपी सिंह, चक्रपाणी, नवीन कुमार मिश्र, राय साहब, अजय शंकर, उमेश चंद्र, जयसिंह, राम अवतार समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।