Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराB Ed Students Showcase Innovative Teaching Learning Models at Ganjdandwara PG College

बीएड प्रशिक्षुओं ने किया शिक्षण अधिगम सामग्री का सामूहिक प्रदर्शन

गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में बीएड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने शिक्षण अधिगम सामग्री का सामूहिक प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रो. शेखर शर्मा और विभागाध्यक्ष प्रो. राज कुमार सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 20 Nov 2024 06:11 PM
share Share

कस्बा के गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज गंजडुंडवारा के पुस्तकालय सभागार में बुधवार को बीएड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने सत्रीय गतिविधियों के तहत शिक्षण अधिगम सामग्री का सामूहिक प्रदर्शन किया। इसका मूल्यांकन प्राचार्य प्रो. शेखर शर्मा एवं विभागाध्यक्ष प्रो. राज कुमार सिंह ने किया। प्रशिक्षु अनुराग का एटीएम मॉडल, अखिलेश का प्रकाश परावर्तन मॉडल, सोना का अम्लवर्षा मॉडल, रुचि का कार्बन प्युरीफ़िकेशन मॉडल, शिवानी का संसद भवन मॉडल, वृंदा का कोशिका सरंचना मॉडल, बेलाल का हृदय संरचना मॉडल सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. राज कुमार सिंह, संयोजन व संचालन डा. नवीन कुमार मिश्र ने किया। बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को भी इस कार्यक्रम से सीखने का अवसर मिला। डॉ. एसपी सिंह, चक्रपाणी, नवीन कुमार मिश्र, राय साहब, अजय शंकर, उमेश चंद्र, जयसिंह, राम अवतार समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें