Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAwareness Program on Khadi and Village Industries Held at Dr B R Ambedkar University

ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनने से बदलेगी स्थिति

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया गया आयोजन -ग्रामोद्योग के बारे में मैनेजमेंट के

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 18 March 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनने से बदलेगी स्थिति

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया गया आयोजन -ग्रामोद्योग के बारे में मैनेजमेंट के छात्रों को दिया गया ज्ञान

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन संस्थान में मंगलवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्रों को विभाग की योजना के साथ-साथ प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी की गयी।

शुभारंभ खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ. संजीव राय, संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत ने किया। डॉ. संजय राय ने कहा कि विभाग की योजनाएं स्थानीय कारीगरों और ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायक हैं। स्कीम ऑफ फंड फॉर रीजेनेरेशन ऑफ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक उद्योगों और कारीगरों को समूहों में संगठित करके उत्पादन और मूल्यवर्धन करना है। इस योजना के तहत 2.50 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की सहायता मिलती सकती है। ब्याज सब्सिडी पात्रता प्रमाण पत्र योजना खादी संस्थाओं को बैंक से ऋण प्राप्त करने में सहायता देती है और सरकार द्वारा ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। श्री गांधी आश्रम आगरा के सचिव शंभूनाथ चौबे ने कहा कि यह जागरूकता कार्यक्रम छोटे व्यवसायों की शुरुआत या विस्तार करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। संचालन डॉ. श्वेता चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ. जाग्रति असीजा, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. स्वाती माथुर, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. नीतू काबरा, डॉ. प्रेरणा मेहता उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें