Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAwareness Program on Cyber Crime for Girls at Pandit Deen Dayal Upadhyay Government Model Inter College

साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

Agra News - अलाउद्दीनपुर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्राओं के लिए साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर ने साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 15 Jan 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में बुधवार को सुरक्षा एवं संरक्षा प्रोग्राम फॉर गर्ल्स के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित समस्याएं बताईं और बचाव के उपाय भी बताए। कोतवाली इंस्पेक्टर सहावर प्रवेश राणा ने छात्राओं को साइबर क्राइम संबंधी समस्याओं और उनसे बचने के तरीकों के लिए बरती जाने वाली सावधानी बताई। कस्बा इंचार्ज हरजीत सिंह ने महिलाओं के साथ होने वाले साइबर अपराध, छात्राओं का अन्य सामाजिक तत्वों द्वारा पीछा करना, फोन पर परेशान करना और सोशल नेटवर्किंग पर निगरानी रखने जैसे अपराधों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान प्रधानाचार्य हरि शरण लाल शर्मा, प्रवक्ता अनुभव पाठक, नोडल प्रभारी शालिनी आर्य, दयाशंकर राम, दयाशंकर, मुनेश कुमार, आनंद कुमार, सुरेश राजपूत समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें