कोरोना से बचाव को गांव-गांव कर रहे जागरूक
कोरोना से बचाव को प्रशासन शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके लिए लेखपाल और अमीनों को लगाया गया है। लेखपाल गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे...
कोरोना से बचाव को प्रशासन शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके लिए लेखपाल और अमीनों को लगाया गया है। लेखपाल गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
प्रशासन ने तहसीलवार लेखपालों को जिम्मेदारी दी है। जिले में सदर, किरावली, फतेहाबाद, खेरागढ़, बाह, व एत्मादपुर तहसील हैं। इन तहसीलों में 940 से अधिक गांव हैं। डीएम के निर्देश पर सभी लेखपालों को खंड विकास अधिकारी के साथ वार्ता कर गांव में साफ-सफाई के लिए कहा गया है। दवा का छिड़काव कराएं। ग्रामीणों को समझाया कि साबुन से हाथ धोएं। खेत से आने के बाद जरूर हाथ धोएं। एक जगह एकत्रित न हों आदि बचाव के तरीकों से अवगत कराए। तहसील सदर में 163 गांव हैं। इन गांव में लेखपालों ने पहुंच लोगों को जागरूक किया। वहीं शहरीक्षेत्र के गांव में अमीनों ने जाकर ग्रामीणों को समझाया और कोरोना वायरस से बचाव के पोस्टर लगावाए। वहीं तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह का कहना है कि लेखपाल और अमीनों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे इस बीमारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।