किराये के विवाद में ऑटो चालक ने युवक को पीटा, केस दर्ज
Agra News - जैतपुर में किराये के विवाद पर ऑटो चालक ने युवक की बेरहमी से पिटाई की। राकेश अपनी बहन की ससुराल जा रहा था जब ऑटो चालक लाले के साथ कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर चालक ने लाठी-डंडे से हमला किया। पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 13 Oct 2024 12:25 AM
किराये के विवाद में ऑटो चालक द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई से क्षुब्ध युवक ने जैतपुर थाने में केस दर्ज कराया है। अटेर के राकेश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन की ससुराल पूठा जाने के लिए जैतपुर से ऑटो में बैठे थे। रास्ते में ऑटो चालक लाले निवासी पूठा से किराये को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर उसने लाठी, डंडे से मारपीट की। पुलिस ने घायल का मेडीकल कराया और तहरीर पर लाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।