Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAuthorities Raid Firecracker Manufacturing Sites in Etmadpur License Checks Conducted

पटाखे बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी, चेक किए अग्निशमन यंत्र

Agra News - एत्मादपुर तहसील के धौर्रा और नगला खरगा गांवों में बुधवार को तहसीलदार ने पटाखा बनाने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की। लाइसेंस चेक किए गए और अग्निशामक उपकरणों की जांच की गई। इससे पुलिस-प्रशासन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 Oct 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on
पटाखे बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी, चेक किए अग्निशमन यंत्र

एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव धौर्रा और नगला खरगा में बुधवार को तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ पटाखे बनाने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की। लाइसेंस चेक किए। मौके पर पानी और अग्निशमन उपकरणों की जांच की। बता दें कि आपके अखबार हिन्दुस्तान ने गांव धौर्रा और नगला खरगा में बच्चों और महिलाओं द्वारा सुतली बम बनाने संबंधी समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहां से आग से बचाव के संसाधनों को लेकर भी सवाल उठाए थे। इससे पुलिस-प्रशासन में हड़कंप है।

बुधवार को तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने धौर्रा और नगला खरगा गांवों का दौरा किया। वहां पटाखा निर्माण की स्थिति का जायजा लिया। धौर्रा में सोमप्रकाश, नेत्रपाल व नगला खरगा में दिनेश, विजयपाल, उदयवीर के लाइसेंस चेक किए। तहसीलदार ने बताया कि दोनों गांवों में पटाखे बनाने के पांच लाइसेंस हैं। अगर कोई भी अवैध रूप से पटाखे बनाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटाखे निर्माण वाले स्थान पर पानी और अग्निशमन यंत्रों की पूर्ण व्यवस्था की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें