Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAttempted Murder and SC-ST Act Charges Against India Branch Engineer and Staff

इंजीनियर समेत दो पर हत्या के प्रयास व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा

इंडिया ब्रांच के इंजीनियर और कर्मी पर हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा होगा। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि उसके भाई को थर्मो प्लास्टिक के कट्टों के नीचे दबा दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 16 Oct 2024 06:18 PM
share Share

हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के आरोप में इंडिया ब्रांच के इंजीनियर और कर्मी के विरुद्ध्र मुकदमा होगा। विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट राजेंद्र प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष फतेहपुर सीकरी को दिए। प्रार्थी कपूर निवासी विजय नगर कॉलोनी थाना अटलबंद जिला भरतपुर राजस्थान ने अधिवक्ता सुरेश चंद गौतम और गजेंद्र सिंह के माध्यम से अदालत में मुकदमा दर्ज कराने के बावत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

आरोप लगाया कि उसका छोटा भाई देवेंद्र कुमार इंडिया ब्रांच ऑफिस में कार्य करता था। 14 जून की दोपहर कंपनी के इंजीनियर और लेबर इंचार्ज के निर्देश पर ट्रक से थर्मो प्लास्टिक के कट्टों को उतार रहे थे। उनके द्वारा कट्टों को ऊंची-ऊंची कतारों में रखवाया जा रहा था।

जिसका विरोध करने पर उन्होंने गाली गलौज और जाति सूचक शब्द कहते हुए प्रार्थी के भाई के ऊपर थर्मो प्लास्टिक के कट्टों की कतार गिरा दी। जिनके नीचे दबने से प्रार्थी का भाई मरणासन्न हो गया। लेबर ने प्रार्थी के भाई को अस्पताल पहुंचाया। उसके दोनों पैरों में कई फ्रेक्चर हो गए। थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर अदालत की शरण ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें