शादी वाले घर में बदमाशों की दस्तक, पुलिस पहुंची
Agra News - शनिवार रात गुलाब नगर कॉलोनी में शादी के घर में कुछ बदमाशों ने घुसने की कोशिश की। गृह स्वामी ने दरवाजा नहीं खोला और 112 पर पुलिस को बुलाया। पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर बदमाश भाग गए। रमेश झा की बेटी की...
शनिवार रात्रि कस्बा के गुलाब नगर कॉलोनी में शादी वाले घर को कुछ बदमाशों द्वारा खुलवाने की कोशिश की गई। गृह स्वामी द्वारा दरवाजा ना खोल कर 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस की गाड़ी के आने की आवाज सुन बदमाश मौके से भाग निकले। बता दें कि गुलाब नगर निवासी रमेश झा की बेटी की शादी 22 जनवरी को है। 20 जनवरी को जयपुर लग्न जाएगी। इसकी तैयारी घर में चल रही है। शनिवार रात उनके घर के आगे एक कार आकर रुकी। कुछ बदमाश बाहर निकले। उनको दरवाजे को खोलने के लिए कहा। रमेश झा ने दरवाजा खोलने के लिए मना कर दिया तो उनसे गाली-गलौज की गई। गृह स्वामी द्वारा 112 कंट्रोल रुम नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस की गाड़ी आने की आवाज आई तो बदमाश अपनी कार को लेकर भाग निकले। उक्त संबंध में गृह स्वामी द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।