Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAssault on Street Vendor in Nadarai Gate Area Police Report Filed

रेहड़ी संचालक से की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट इलाके में चाऊमीन की रेहड़ी लगाने वाले धर्मेंद्र कश्यप के साथ अभिषेक और अन्य नामजदों ने मारपीट की। जब उसने रुपये मांगे तो सभी ने मिलकर हमला किया। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 16 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on

शहर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट इलाके में चाऊमीन की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति के साथ नामजदों ने मारपीट की। अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी धमकी देकर चले गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में गंगेश्वर कालोनी निवासी धर्मेंद्र कश्यप ने बताया है कि वह नेशनल टाकीज कंपाउंड के बाहर चाऊमीन की रेहड़ी लगाता है। गत 13 जनवरी की रात करीब पौने दस बजे अभिषेक, निखिल, निखिल का बडा भाई, सुमित, रोहन पहुंचे और रोल चाऊमीन खाकर जाने लगे। जब उसने रुपये मांगे तो सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद आरोपी धमकी देकर चले गए। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें