बरेली में लेखपाल की हत्या के विरोध किया प्रदर्शन
Agra News - बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के बाद सहावर तहसील क्षेत्र के लेखपालों ने आक्रोश व्यक्त किया। लेखपालों ने प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मृतक की पत्नी को नौकरी, 50 लाख रुपये का मुआवजा...
बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या पर सहावर तहसील क्षेत्र के लेखपालों ने आक्रोश व्यक्त किया है। लेखपालों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार के नेतृत्व में लेखपालों ने एसडीएम सहावर अंजली गंगवार को ज्ञापन सौंपकर मृतक लेखपाल की पत्नी को नौकरी, परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और बड़ी एजेंसी से जांच कराने की मांग की। ज्ञापन में सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि फरीदपुर के लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश के लेखपालों में आक्रोश है। लेखपालों ने प्रदेश सरकार से घटना के सही खुलासे के लिए एसआईटी टीम का गठन करने, जांच बरेली पुलिस से न करवा कर किसी अन्य एजेंसी से करवाए जाने की भी मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।