फिरोजाबाद में गर्म पानी में गिरकर बुझ गया 'चिराग'
नर्सरी के एक बच्चे को स्कूल में भेजने के लिए बाथरूम में नहलाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान बच्चा गर्म पानी में गिर गया। इसकी जानकारी होते ही परिवार के सदस्य उसे अस्पताल लेकर गए। उपचार के दौरान उसे...
नर्सरी के एक बच्चे को स्कूल में भेजने के लिए बाथरूम में नहलाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान बच्चा गर्म पानी में गिर गया। इसकी जानकारी होते ही परिवार के सदस्य उसे अस्पताल लेकर गए। उपचार के दौरान उसे राहत मिलते देखकर परिवार की सांसें लौटीं। वहीं अचानक उसकी मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है।
फिरोजाबाद की पुलिस लाइन में सर्विलांस पर तैनात आरक्षी अमित उपाध्याय का बेटा चिराग उपाध्याय (तीन साल) को शुक्रवार को बाथरूम में नहलाने की तैयारी थी। इसके लिए पानी रख दिया गया था। उसकी मां नहलाने से पहले कुछ काम करने लगी व बच्चा बाथरूम में चला गया। उसकी मां पीछे पहुंची तो बच्चा पानी में गिर गया था।
गर्म पानी में से बच्चे को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास लेकर गए। उपचार के बाद बच्चे की हालत में सुधार दिखा। शनिवार की सुबह करीब चार बजे उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे के शव को आरक्षी अपने पैतृक गांव सादाबाद लेकर चले गए।
स्कूल में शोक जताकर किया अवकाश
चिराग उपाध्याय आईवी इंटरनेशनल स्कूल सिविल लाइन में नर्सरी कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को जैसे ही पड़ोस के बच्चों ने बताया कि चिराग की हादसे के बाद मौत हो गई है तो स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। स्कूल के पावन शर्मा ने बताया कि बच्चा बेहद होनहार था और स्कूल की हर एक्टिविटी में प्रतिभाग करता था। प्रिंसिपल नंदिनी यादव ने स्कूल में शोक सभा की और बच्चे की आत्मशांति की प्रार्थना करने के बाद स्कूल में अवकाश कर दिया।
खतरे की चीजों से बच्चों को रखें दूर
छोटे बच्चों को अपने घर में जो भी खतरे की वस्तुएं हैं, उनसे दूर रखना चाहिए। कई बार घरों में बिजली के प्लग छोटे बच्चों की पहुंच में होते हैं, ऐसे में उन प्लगों को या तो कवर करा देना चाहिए अन्यथा उनके ऊपर टेप आदि लगाकर टेंपरेरी बंद कर देना चाहिए। पानी गर्म करने को अगर रॉड का प्रयोग करते हैं तो उस पानी को बच्चों की पहुंच से दूर ऊंचे स्थान पर रखें ताकि वे छूएं नहीं। अगर बाथरूम में ही गर्म करना है तो उसे बंद करके आएं या सुबह बच्चों के जागने से पहले ही पानी गर्म कर लिया जाए। गैस, स्टोब को भी बच्चों की पहुंच से ऊंचा रखें। जमीन पर खाना बनाते हैं या चूल्हा चलाते हैं तो छोटे बच्चों को उस समय अलग रखें या उनके ऊपर नजर रखी जाए ताकि वे गर्म चीजों को न गिरा लें या आग के पास न पहुंच जाएं। सर्दी में कमरों में मच्छर मारने के लिए कॉइल का प्रयोग करते समय देख लें कि कहीं उससे कोई आग न लग जाए। कमरा बंद होने से बच्चों को धुएं से दिक्कत आ सकती है, ऐसे में सोने से कुछ घंटे पहले इसे जलाया जा सकता है व फिर सोने से पहले कमरा खोलने से उसका धुंआ दिक्कत नहीं देगा। छुरी आदि को भी ऊंचाई पर रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।