ओएमआर पर विवि को सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों का साथ
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में ओएमआर परीक्षा को लेकर विवाद चल रहा है। औटा के विरोध के बाद सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ने ओएमआर परीक्षा का समर्थन किया। संगठन ने कुलपति को ज्ञापन देकर ओएमआर पर परीक्षा...
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की ओएमआर पर परीक्षा कराने को लेकर बढ़ी मुसीबत थोड़ी कम होती दिख रही है। औटा के विरोध के बाद सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ने ओएमआर पर परीक्षा का समर्थन कर दिया है। साथ ही ओएमआर पर परीक्षा न कराने पर संगठन ने आंदोलन तक शुरू करने की बात कह दी है। संगठन ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर ओएमआर पर परीक्षा कराने की मांग की। बता दें कि परीक्षा समिति ने विषम सेमेस्टर की परीक्षा ओएमआर पर कराने का फैसला लिया था। परीक्षा समिति में ही औटा प्रतिनिधि के रूप में शामिल अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह और महामंत्री डॉ. संजय मिश्रा ने ओएमआर पर परीक्षा का विरोध किया। इसके बाद औटा ने ओएमआर पर परीक्षा कराने के विरोध में आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
इस सबके बीच सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ने ओएमआर पर परीक्षा कराने की मांग की है। संगठन की ओर मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा एडवोकेट ने बताया गुरुवार को कुलपति प्रो. आशु रानी से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। संगठन ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए छात्र और विवि हित में सेमेस्टर परीक्षा को ओएमआर पर कराने की मांग की।
विश्वविद्यालय ओएमआर आधारित परीक्षा को हटाकर लिखित परीक्षा कराने का फैसला लेता है तो संगठन गांधीवादी तरीके से आगामी दिनों में धरने प्रदर्शन पर मजबूर होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कृपाल सिंह आर्य, महामंत्री डॉ. राजीव सिंह, भूप सिंह इंदौलिया, प्रमोद कुमार सिंह, श्याम चौधरी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।