Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAll India Poets Conference Celebrated by Literary Organization with Honors and Performances

तुमने पत्थर का दिल हमको कह तो दिया पत्थरों पे लिखोगे मिटेगा नही. . .

Agra News - साहित्य संकल्प के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित सक्सेना ने किया और अध्यक्षता गोपाल माहेश्वरी ने की। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। कवियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 29 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
तुमने पत्थर का दिल हमको कह तो दिया पत्थरों पे लिखोगे मिटेगा नही. . .

साहित्यिक संस्था साहित्य संकल्प के तत्वावधान में श्री डीडू माहेश्वरी युवक मण्डल एवं एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्युमन राइट ने श्रीमती गंगा देवी भवन में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन कराया। कार्यक्रम संस्थापक हास्यकवि निर्मल सक्सेना के निर्देशन में अमित सक्सेना ने कराया। अध्यक्षता गोपाल माहेश्वरी ने की। संयोजन चाचा मुरारी लाल वार्ष्णेय ने किया। इस दौरान आयोजित हुए सम्मान समारोह का संचालन नगर के कवि मनोज मंजुल ने किया। मुख्य अतिथि सीडीओ सचिन, एडीएम राकेश पटेल, सीएमएस डा. संजीव सक्सेना, चेयरमैन मीना बौहरे, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र बौहरे ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया। डा. शुभम त्यागी ने माँ वाणी की वंदना प्रस्तुत की। बरेली से आए कवि कमलकान्त तिवारी ने पढ़ा कि उग्रवाद के आकाओं के आकाओं का रक्त बहाना ही होगा। मैनपुरी के कवि मनोज चौहान ने पढ़ा कि हम भारत के वीर बांकुरे क्या समझे चुप धारेंगे, खुली चुनौती तुझको तेरे धड़ से शीश उतारेंगे। आगरा से आए कवि गया प्रसाद मौर्य रजत ने पढ़ा कि चाकी पीसत उमर गई हमारी बुधिया ताई की। मेरठ की कवयित्री डा. शुभम त्यागी ने पढ़ा कि रूठना तेरा मनाना और भी अच्छा लगा। हास्य कवि सबरस मुरसानी ने पढ़ा कि कारी सी एक कढ़इया सी तू। मरखनी एक गैया सी तू। बहजोई से आए कवि डा. सौरभ कान्त शर्मा ने पढ़ा कि पूरा नहीं बस आधा दे दो।

कवि डा. विष्णु सक्सेना ने पढ़ा कि रेत पर नाम लिखने का क्या फायदा, एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं। तुमने पत्थर का दिल हमको कह तो दिया, पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं। इसके बाद डा. विष्णु सक्सेना ने बेटियों का गीत सुनाकर सबकी आंखें नम कर दीं।

इस दौरान भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, बरेली कालेज के प्रोफेसर डा. नीरज सक्सेना, डा. नवीन गौड़, डा. अखिलेश गौड़, डा. सुरेन्द्र गुप्ता, संभव जैन, डा. प्रवेश माहेश्वरी, प्रदीप रघुनन्दन, दुर्गेश माहेश्वरी, दीप्ती माहेश्वरी, मुकेश सक्सेना, सत्यनारायण वार्ष्णेय को संकल्प सेवारत्न से सम्मानित किया। यह सम्मान संस्था के पदाधिकारी डा. संजय सिन्हा, कृष्ण अजमेरा, मधु सक्सेना, मनोज मंजुल और ललित नारायण बिड़ला ने किया। सभी कवियों संकल्प अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डा. विष्णु सक्सेना को स्व. विजय हरि सक्सेना स्मृति में संकल्प रत्न, डा. सौरभ कान्त शर्मा को अहिंसा स्टील की ओर से संकल्प गौरव, मनोज चौहान को स्व. रघुराज प्रसाद स्मृति में संकल्प शौर्य, डा. शुभम त्यागी श्रीराम ग्राफिक्स की ओर से संकल्प सुरभि, कमल कान्त तिवारी को स्व. डा. मुदित मानसिंह स्मृति में संकल्प यश, गया प्रसाद मौर्या रजत को स्व. महेन्द्र सक्सेना स्व. वीना सक्सेना स्मृति में संकल्प सौरभ से सम्मानित किया गया। अरविन्द कावरा, राजीव कावरा, सुनील दरक, सुनील विजय, विजय राठी, हीरेंद्र माहेश्वरी, राकेश बिड़ला, नितिन जोहरी, वीपी सक्सेना, दीपक गुप्ता, प्रदीप सक्सेना, अतुल सक्सेना, विनय राज पन्नू, राज गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, राजू सर्राफ, अनिरुद्ध पल्तानी, राकेश चोला, जितेंद्र वार्ष्णेय, सतीश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राव मुकुल मानसिंह, गिरिराज वार्ष्णेय, संजीव पल्तानी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें