अलीगढ़ के पिता-पुत्र चला रहे थे फर्जी मर्चेंट नेवी अकादमी
न्यू आगरा के कौशलपुर बाईपुर में पुलिस ने फर्जी मर्चेंट नेवी अकादमी का पर्दाफाश किया है। पिता-पुत्र समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए...
आगरा। कार्यालय संवाददाता
न्यू आगरा के कौशलपुर बाईपुर में पुलिस ने फर्जी मर्चेंट नेवी अकादमी का पर्दाफाश किया है। पिता-पुत्र समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने शुक्रवार को बताया कि कुछ दिन पहले छह छात्रों ने थाना न्यू आगरा में शिकायत की थी। आरोप था कि मर्चेंट नेवी का कोर्स और नौकरी के नाम पर ठगी हुई है। पुलिस ने जांच शुरू की तो होश उड़ गए। मूलत: रेलवे कॉलोनी थाना क्वार्सी (अलीगढ़) निवासी दिनेश कुमार और उसके बेटे लोकेश कुमार ने सात साल पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए कोर्स कराने को अकादमी खोली। उनके साथ बमरौली, शिवाना थाना धूमनगंज (प्रयागराज) निवासी जुल्फिकार अहमद भी शामिल था। विज्ञापन देकर युवाओं को रिझाया। छात्रों ने शिकायत की थी कि कोर्स करने के बाद जब उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया तो दस्तावेजों को फर्जी बताया गया। तब पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेजा है।
सात साल में 11 करोड़ की ठगी
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि एक बच्चे से 1.80 लाख रुपये लेते थे। आरोपित एक साल में तीन बैच निकालते थे। एक बैच में औसतन 20 छात्र रहते थे। इस तरह से करीब साढ़े पांच सौ से ज्यादा बच्चों को निशाना बनाया। सभी की रकम जोड़ी जाए तो 11 करोड़ रुपये की ठगी सामने आई है।
छात्रों ने दिखाई हिम्मत तो खुला राज
आरोपित अपना गोरखधंधा चला रहे थे। पहले जो छात्र अकादमी से निकले, उन्होंने शिकायत नहीं की। जब पुलिस ने उनसे संपर्क किया तो पता चला कि जो प्रमाणपत्र उन्हें अकादमी से दिए गए थे, वह कंपनियों ने मान्य नहीं किए। नौकरी की तलाश और पुलिस की मुकदमेबाजी के चलते उन्होंने शिकायत नहीं की। इसी बात को आरोपितों ने फायदा उठाया। जब छह छात्रों ने हिम्मत की तो राज खुल कर सामने आ गया।
आलीशान फ्लैटों में रहते थे जालसाज
दिनेश और उसका बेटा लोकेश दयालबाग के सूर्या अपार्टमेंट में रहते थे। लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं। प्रयागराज का जुल्फिकार अहमद भी दयालबाग के एलोरा एन्क्लेव में सत्संगी अपार्टमेंट में रहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।