मथुरा में पद्मावत पर एलर्ट, सिनेमाघरों में लगे ताले
फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर जनपद के सभी सिनेमाघर गुरुवार को बंद रहे। किसी भी उग्र प्रदर्शन की आशंका को लेकर सुरक्षा के भारी इंतजामात रहे। वही क्षत्रियों ने विरोध की रणनीतियां भी तैयार की। दोपहर...
फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर जनपद के सभी सिनेमाघर गुरुवार को बंद रहे। किसी भी उग्र प्रदर्शन की आशंका को लेकर सुरक्षा के भारी इंतजामात रहे। वही क्षत्रियों ने विरोध की रणनीतियां भी तैयार की। दोपहर बाद उनकी बैठक प्रस्तावित है।
फ़िल्म रिलीज किये जाने के विरोध में क्षत्रिय राजपूतों की चेतावनी का असर यहां देखने को मिला। यहां पुलिस प्रशासन ने सभी सिनेमाघरों पर सुरक्षा के भारी प्रबंध किए। भारी पुलिस बल के अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की। वहीं पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी सूचना के इंतजार में तैयार रही। हाइवे प्लाजा स्थित गोल्ड सिनेमा बंद होने के साथ ही यहां की ज्यादातर दुकानें बंद रही। बिगबाजार में संचालक ने पुलिस के कहने पर मॉल एवम सिनेमाघर बंद कर दिया। अन्य बाकी प्रतिष्ठान भी यहां बंद मिले। रूपम सिनेमा ने पदमावत फ़िल्म के प्रदर्शन शुभारम्भ की रूपरेखा तैयार की थी। लेकिन विरोध के चलते शुभारम्भ टाल दिया। इसी विरोध के चलते मथुरा के किसी भी सिनेमा घर ने फ़िल्म प्रदर्शित नहीं की। संचालकों ने अपने सिनेमाघर भी बंद रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।