प्रशासन को तूफान का खतरा, आज एलर्ट

विभागों को दिए निर्देश, राहत-बचाव को रहें तैयार

हिन्दुस्तान टीम आगराMon, 16 April 2018 09:00 PM
share Share

जिला प्रशासन मंगलवार को दोबारा तूफान का खतरा बता रहा है। लिहाजा इस दिन के लिए एलर्ट जारी किया गया है। अधिकारी और विभागों को खबरदार कर दिया गया है। सभी को बचाव और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। जन सामान्य को भी सचेत रहने का एलर्ट जारी हुआ है।

एडीएम वित्त और राजस्व राकेश कुमार मालपाणी ने 17 अप्रैल को पुनः तूफान आने की आशंका जताई है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारियों, अपर नगर मजिस्ट्रेटों, प्राचार्य एसएन मेडीकल कालेज, सीएमओ, एमडी टोरंट पावर, चीफ इंजीनियर डीबीवीएनएल, एमडी जलकल और तहसीलदारों को निर्देशित किया है। इनसे कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपाल, वीडीओ, प्रधान- राशन कोटेदार के जरिए लोगों को आंधी/तूफान की आशंका से अवगत करा दिया जाए। इससे वे पशु, कटी-खड़ी फसल, मकान की समय से पूर्व सुरक्षा निर्धारित कर पाएं। सभी विभाग बचाव कार्य के लिए टीमों का गठन कर लें ताकि तत्काल राहत और बचाव शुरू कराया जा सके। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाइयां, उपकरणों, एम्बूलेंस उपलब्ध रहें। निजी अस्पतालों से भी समन्वय कर लिया जाए।

मौसम विभाग ने कहा ना

इधर उप्र मौसम विभाग लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने मंगलवार को ऐसी किसी आशंका से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इस दिन आगरा और आसपास किसी तरह का बदलाव दिखाई नहीं दे रहा। आईएमडी की वेबसाइट पर भी खतरे के संकेत नहीं हैं।

तापमान में आई बढ़ोतरी

सुबह से तेज धूप निकलने से तापमान में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़कर 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री बढ़कर 24.3 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 20 और 21 अप्रैल को बादल छाए रहने के संकेत दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें