आज से शुरू होंगी एकेटीयू की परीक्षा
Agra News - -एकेटीयू के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों की होंगी परीक्षा -एकेटीयू की परीक्षा शहर के
-एकेटीयू के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों की होंगी परीक्षा -एकेटीयू की परीक्षा शहर के विभिन्न केन्द्रों पर होगी
आगरा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(एकेटीयू) की सेमेस्टर परीक्षा बुधवार से शुरू होंगी। एकेटीयू विभिन्न पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षा कराएगा। विषम सेमेस्टर की परीक्षा आठ जनवरी से शुरू होकर सात फरवरी तक चलेंगी।
एकेटीयू की ओर से सेमेस्टर परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर करायी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। एकेटीयू की ओर से छात्रों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसमें छात्रों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पहली पाली में शामिल होने के लिए छात्र सुबह नौ बजे तक केन्द्र पर पहुंच जाएं। वहीं दोपहर की पाली में परीक्षा देने वाले छात्र दोपहर 1.30 बजे तक केन्द्र पर पहुंच जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।