विवि : ओएमआर पर परीक्षा में फंसेगी पढ़ाई
आगरा विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षक संघ के बीच टकराव बढ़ गया है। औटा ने ओएमआर परीक्षा के खिलाफ आंदोलन की योजना बनाई है। 19 सितंबर को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन होगा,...
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षक संघ एक बार फिर आमने-आमने हैं। औटा ने विवि द्वारा ओएमआर पर परीक्षा कराने के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। औटा अब आंदोलन की राह पकड़ेगा। परीक्षा से पहले ही औटा के आंदोलन का असर कॉलेजों में दिखेगा। कॉलेजों में पढ़ाई का उलझना तय है। ऐसे में विवि दोहरी मुश्किल में फंसेगा। बता दें कि विवि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर संचालित हो पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा ओएमआर पर करा रहा है। औटा ने सम सेमेस्टर की परीक्षा ओएमआर पर कराने का विरोध किया था। लेकिन छात्र हित में परीक्षा कराने को तैयार हुए थे। इसके बाद शिक्षक लगातार काली पट्टी बांधकर परीक्षा कराते रहे। सम सेमेस्टर के बाद विषय सेमेस्टर परीक्षा ओएमआर पर होने की स्थिति में सहयोग करने से औटा ने इंकार कर दिया था। हालांकि विवि की परीक्षा समिति जिसमें शिक्षक, प्राचार्य शामिल होते हैं। समिति ने सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर परीक्षा ओएमआर पर कराने का फैसला ले लिया। इसी को लेकर औटा ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। औटा महामंत्री डॉ. संजय मिश्रा ने कहा कि 19 सितंबर को औटा अपनी सभी इकाइयों के साथ विश्वविद्यालय में साथ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी। एक-दिवसीय धरना-प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण क्रमिक आंदोलन प्रारम्भ किया जाएगा। इसे तब तक जारी रखा जाएगा जब तक विश्वविद्यालय आगामी परीक्षा को ओएमआर के स्थान पर लिखित में कराये जाने का निर्णय नहीं लेता। इस क्रमिक आंदोलन में हर 27 अनुदानित महाविद्यालयों की अलग-अलग इकाई शामिल होगी।
विवि के शिक्षक ओएमआर पर परीक्षा के विरोध में है। इसके बाद भी विवि ओएमआर पर ही सेमेस्टर परीक्षा कराने पर अड़ा हुआ है। ऐसे में औटा ने आंदोलन का रास्ता अपनाने का फैसला लिया है। औटा विवि में धरना प्रदर्शन करेगा। क्रमिक धरने में 27 महाविद्यालयों के शिक्षक शामिल होंगे।
डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, औटा
ओएमआर पर परीक्षा कराने का फैसला परीक्षा समिति द्वारा लिया गया है। परीक्षा समिति ने फैसला लिया है कि विद्यार्थियों की सुविधा और समय से परीक्षा व परिणाम घोषित करने के लिए इस सत्र में परीक्षा ओएमआर पर करायी जानी है। समिति के निर्णय के आधार पर ही परीक्षा ओएमआर पर होंगी।
डॉ. ओमप्रकाश, परीक्षा नियंत्रक, विवि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।