परिणाम में गड़बड़ी के आरोप, छात्रों का प्रदर्शन
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने परिणाम को सही कराने की मांग की और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।...
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने प्रदर्शन किया। परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में मौजूद ना होने पर छात्रों ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने परिणाम को सही कराने की मांग की। साथ ही ऐसा ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विवि में प्रदर्शन एनएसयूआई के नेतृत्व में आगरा कॉलेज के छात्रों ने किया। कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिल कुमार सूर्यवंशी का कहना था कि यूनिवर्सिटी के रिजल्ट में गड़बड़ी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। विवि की ओर से पिछले दिनों जारी किए गए परिणाम में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हैं। आगरा कॉलेज के ही सैकड़ों छात्रों को विवि ने अधूरा परिणाम दिया है। बीए, बीएससी और बीकॉम के परिणाम में छात्रों को आरडी, पीवाईएनसी, एनक्यू, एमडब्ल्यू जैसे शब्दों को लिखकर दे दिया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में छात्रों के परिणाम पर रिजल्ट नॉट फाउंड की समस्या आ रही है। परिणाम की गड़बड़ी को लेकर छात्र लगातार कॉलेज और विवि में आ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसी के चलते छात्रों ने मजबूर होकर विवि में प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है। छात्रों का आरोप था कि उनके हर सेमेस्टर के परिणाम में गड़बड़ी आयी हैं। इसके कारण से वह मानसिक रूप से परेशान हैं। इसके बाद भी विवि के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। छात्रों की परेशानी पर विवि के अधिकारी लापरवाह हैं। छात्र विवि में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के ना मिलने पर कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर लिया। छात्रों ने कुलसचिव प्रो. पीके सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की। परिणाम की गड़बड़ी सही ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी। प्रतीक, नीलम, श्याम सुन्दर, सौरभ सागर, विनीता, तुषार, मुकुल, सौरभ कुशवाह, कुनाल, विशाल, तेजवीर, रोहन, शिवम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।