कृषि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा अब 22 को
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने कृषि विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया है। अब यह परीक्षा 22 अगस्त को होगी, जबकि अन्य विषयों की परीक्षा 18 अगस्त को होगी। यह बदलाव यूपीएससी कृषि...
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने कृषि से जुड़े विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया है। कृषि से जुड़े विषयों की प्रवेश परीक्षा अब 22 अगस्त को करायी जाएगी। कृषि के अतिरिक्त अन्य सभी विषयों की प्रवेश परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अगस्त को ही होगी। विवि ने प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। जहां सभी विषयों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त को होगा। वहीं कृषि के विभिन्न विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह बदलाव यूपीएससी कृषि एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2024 के चलते किया गया है। एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम का आयोजन 18 अगस्त होगा। ऐसे में विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा को आगे कर दिया है। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह के अनुसार छात्र हित में प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम को बदला है। वहीं पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र के साथ-साथ पीएचडी प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी हो गयी है। प्रो. बीपी सिंह के अनुसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित संस्थानों, संस्कृति भवन सिविल लाइंस और सेंट जॉन्स कॉलेज को केन्द्र बनाया गया है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 3000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा को 1500 से अधिक सीटों के लिए संपन्न कराएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।