Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra University MSW Admission Process Advances to Next Stage

एमएसडब्ल्यू में प्रवेश को 27 से होगी काउंसलिंग

आगरा डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया अगले चरण में है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब काउंसलिंग होगी। सभी 291 छात्रों को बुलाया गया है, और 27 और 28...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 25 Aug 2024 01:47 PM
share Share

आगरा डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सबसे डिमांडिंग पाठ्यक्रम एमएसडब्ल्यू में प्रवेश की प्रक्रिया अगले चरण में पहुंचेगी। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संस्थान में संचालित होने वाले पाठ्यक्रम में दो स्तर पर प्रवेश होंगे। निर्देशक प्रोफेसर मोहम्मद अरशद ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से नियमित और सेल्फ फाइनेंसिंग एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश होंगे। प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी 291 छात्रों को बुलाया गया है। काउंसलिंग और प्रमाण पत्र सत्यापन होने के बाद चयन सूची जारी की जाएगी। चयन सूची के आधार पर एमएसडब्ल्यू में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया 27 और 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें