एमएसडब्ल्यू में प्रवेश को 27 से होगी काउंसलिंग
आगरा डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया अगले चरण में है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब काउंसलिंग होगी। सभी 291 छात्रों को बुलाया गया है, और 27 और 28...
आगरा डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सबसे डिमांडिंग पाठ्यक्रम एमएसडब्ल्यू में प्रवेश की प्रक्रिया अगले चरण में पहुंचेगी। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संस्थान में संचालित होने वाले पाठ्यक्रम में दो स्तर पर प्रवेश होंगे। निर्देशक प्रोफेसर मोहम्मद अरशद ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से नियमित और सेल्फ फाइनेंसिंग एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश होंगे। प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी 291 छात्रों को बुलाया गया है। काउंसलिंग और प्रमाण पत्र सत्यापन होने के बाद चयन सूची जारी की जाएगी। चयन सूची के आधार पर एमएसडब्ल्यू में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया 27 और 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।