Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra University Faces Examination Crisis as Teachers Reject OMR-Based Tests

ओएमआर पर घमासान : विधि के पेपर बनाने से शिक्षकों का इंकार

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में ओएमआर पर परीक्षा कराने का विरोध बढ़ गया है। शिक्षकों ने विधि परीक्षा के लिए पेपर सेट करने से मना कर दिया है, जिससे विवि को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 26 Sep 2024 09:41 PM
share Share

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की समस्याएं अब बढ़ती जा रही हैं। औटा द्वारा ओएमआर पर परीक्षा कराने के विरोध का सीधा असर दिखने लगा है। विवि की विधि परीक्षा के लिए पेपर बनाने से शिक्षकों ने इंकार कर दिया है। ओएमआर पर आधारित विधि की री-एग्जाम के लिए पेपर सेट करने से भी शिक्षकों ने मना कर दिया है, जिससे विवि को वैकल्पिक व्यवस्था पर काम शुरू करना पड़ा है। औटा ने विवि की सेमेस्टर परीक्षा ओएमआर पर कराने का विरोध किया है। इस विरोध को जोरदार तरीके से सामने रखते हुए औटा ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन में औटा के साथ-साथ फुपुक्टा के पदाधिकारियों ने भी ओएमआर पर परीक्षा के विरोध में धरना दिया। औटा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक विवि ओएमआर पर परीक्षा कराने के निर्णय को वापस नहीं लेता, तब तक वे विवि के किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे। इसमें परीक्षा के लिए पेपर सेट करना, युवोत्सव और दीक्षांत समारोह का बहिष्कार तक शामिल है। इसी क्रम में बुधवार को महाविद्यालयों के शिक्षकों ने विधि परीक्षा के पेपर सेट करने से इंकार कर दिया। विवि द्वारा शिक्षकों को पेपर सेट करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उन्होंने औटा के आह्वान के तहत परीक्षा से जुड़े कार्यों में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया। औटा के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शितिकंठ दुबे ने कहा कि औटा ने स्पष्ट कर दिया है कि वे ओएमआर पर आधारित परीक्षा में किसी प्रकार का सहयोग नहीं करेंगे। 27 महाविद्यालयों के शिक्षकों ने औटा के आह्वान पर ओएमआर पर परीक्षा के पेपर सेट करने से मना कर दिया है। विरोध की यह प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है और संगठन अपनी मांगों पर अडिग है। उनका उद्देश्य छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देना है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि शिक्षकों की ओर से असहमति व्यक्त की गई है। इस स्थिति में विवि अब वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर काम कर रहा है। विश्वविद्यालय परीक्षा को समय पर कराने और सत्र को नियमित रखने के लिए छात्र हित में हर संभव कदम उठाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें