Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra University Delays in Contractual Teacher Recruitment Hundreds of Applicants Affected

विवि : छह महीने हुए अधर में संविदा शिक्षक भर्ती

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षक बनने की प्रक्रिया में सैकड़ों युवा फंसे हैं। छह महीने बाद भी विवि केवल आवेदकों का एपीआई ही तैयार कर पाया है। अब विवि ने 24 अगस्त तक आपत्तियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 22 Aug 2024 09:08 PM
share Share

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने की उम्मीद में सैकड़ों युवा फंस गए हैं। विवि छह महीने पहले शुरू की संविदा शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को अभी तक पूरा नहीं कर पाया है। स्थिति यह है कि छह महीने में विवि सिर्फ आवेदकों की एकेडमिक परफॉर्मेंस इंडिकेटर यानी एपीआई ही तैयार कर पाया है। जबकि चयन प्रक्रिया में इसके बाद कई चरण होने हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों में शिक्षकों की कमी है। सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय ने संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी। विवि ने मार्च में 53 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की। विवि ने इंजीनियरिंग संकाय, कला संकाय, कृषि संकाय, लाइफ साइंस, टूरिज्म, विज्ञान, मैनेजमेंट, चिकित्सा, वाणिज्य, विधि सहित अन्य संकायों के लिए 53 पदों पर आवेदन मांगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विवि में शिक्षक भर्ती ठंडे बस्ते में चली गयी। इसके बाद से जुलाई तक विवि नियुक्ति प्रक्रिया पर चुप्पी साधे रहा। यह स्थिति तब थी जबकि संस्थानों और विभागों में नए सत्र की पढ़ाई भी शुरू हो गयी। अगस्त में विवि को फिर से प्रक्रिया याद आयी और आवेदकों का एकेडमिक परफॉर्मेंस इंडिकेटर स्कोर जारी कर दिया। अब विवि ने इस पर आपत्तियां मांगी हैं। 53 पदों के लिए विवि ने 457 आवेदकों का एपीआई स्कूल जारी किया है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता है कि विवि भर्ती प्रक्रिया को कब तक पूरा कर पाएगा। वहीं कुलसचिव प्रो. पीके सिंह के अनुसार, चयन प्रक्रिया चल रही है। आवेदकों की एपीआई जारी कर दी गयी है। 24 अगस्त तक विवि द्वारा जारी एपीआई स्कोर पर आपत्ति मांगी गयी है। इसके बाद जल्द से जल्द परीक्षा कराने की योजना है। संस्थानों को अब शिक्षक मिल जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें