सबसे अधिक मेडल, अर्पिता नहीं पहुंची दीक्षांत
आगरा डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 117 पदक वितरित किए गए। सबसे अधिक 7 स्वर्ण और 1 रजत पदक अपर्णा चौरसिया को मिलना था, लेकिन वह समारोह में उपस्थित नहीं रहीं। 99 पदक छात्राओं और...
आगरा डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेधावियों को प्रदान किए गए। दीक्षांत ने मेधावियों को 117 पदक प्रदान किए गए। सबसे ज्यादा सात स्वर्ण और एक रजत पदक एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस बैच 2019 की अपर्णा चौरसिया को मिलने थे, लेकिन वह दीक्षांत में नहीं पहुंची। दीक्षांत समारोह में 117 में 99 पदक छात्राओं और 18 पदक छात्रों को दिए किए गए। एलएलबी का एक पदक 100 में से 99 अंक प्राप्त करने वाले छह छात्रों को दिया गया। अधिक मेडल प्रदान करने वाले छात्रों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने पदक प्रदान किए।
इनको मिले तीन और उससे अधिक पदक
● 08 पदक अर्पिता चौरसिया, एसएन मेडिकल कॉलेज
● 05 पदक प्राची वार्ष्णेय, केआर पीजी कॉलेज
● 04 पदक दीपक चौधरी, सेंट जोंस कॉलेज
● 04 पदक प्रतीक्षा पचौरी, समाज विज्ञान संस्थान
● 03 पदक ज्योत्सना, महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज
● 03 पदक लवांशी गौतम, केडी मेडिकल कॉलेज
● 03 पदक ज्योत्सना राजपूत, श्रीमती सूरजमुखी महाविद्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।