Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra to Ayodhya and More Helicopter Service Launch with 40 Discount

आगरा से अयोध्या, मथुरा को हेलीकाप्टर से जल्द भर सकेंगे उड़ान

आगरा से अयोध्या, मथुरा और अन्य शहरों के लिए हेलीकाप्टर सेवा जल्द शुरू होगी। बुकिंग पर 60 घंटे तक 40% छूट मिलेगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि पांच यात्रियों की क्षमता वाले विमानों से विभिन्न मार्गों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 17 Sep 2024 04:20 PM
share Share

आगरा। आगरा से अयोध्या, मथुरा और अन्य शहरों के लिए जल्द ही हेलीकाप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। बुकिंग के 60 घंटे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ये सेवा प्रदेश के विभिन्न शहरों में राजस एरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर द्वारा जल्द शुरू की जाएगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि पांच यात्रियों की क्षमता वाले विमान से राम मन्दिर हवाई दर्शन, अयोध्या से गोरखपुर, गोरखपुर से अयोध्या, अयोध्या से बनारस, बनारस से अयोध्या, अयोध्या से लखनऊ, लखनऊ से अयोध्या, अयोध्या से प्रयागराज, प्रयागराज से अयोध्या, अयोध्या से मथुरा, मथुरा से अयोध्या, अयोध्या से आगरा, आगरा से अयोध्या तक की यात्रा के लिए हवाई सुविधा प्रदान की जाएगी।

संस्था द्वारा बताया गया कि प्रति व्यक्ति राम राम मंदिर हवाई दर्शन के लिए 4130, अयोध्या से गोरखपुर, गोरखपुर से अयोध्या के लिए 13373, अयोध्या से बनारस, बनारस से अयोध्या के लिए 18388, अयोध्या से लखनऊ, लखनऊ से अयोध्या के लिए 15045, अयोध्या से प्रयागराज, प्रयागराज से अयोध्या के लिए 16717, अयोध्या से मथुरा, मथुरा से अयोध्या के लिए 45135 और अयोध्या से आगरा, आगरा से अयोध्या के लिए 45135 रुपये एक तरफ का किराया निर्धारित किया है। किराए में मूल किराए से 40 प्रतिशत छूट देते हुए 18 प्रतिशत जीएसटी समाहित की गई है।

पांच किलो तक ले जा सकेंगे सामान

यात्रा के दौरान प्रति व्यक्ति अधिकतम सामान 5 किग्रा तक सामान ले जाया जा सकता है और बुकिंग के 60 घंटे तक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 40 प्रतिशत की छूट लागू होगी और 60 घंटे से अधिक होने पर बिना किसी छूट के पूरी दरें लागू होंगी।

तिथि अभी घोषित नहीं

संस्था द्वारा जारी की गई सूचना में केवल किराए और शहरों के नाम ही अंकित किए हैं। जबकि उड़ान की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि उड़ान की तिथि की उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी ने कहा कि उड़ान जल्द शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें