Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra STF Arrests Fake Drug Supplier Anurag Kaushal from Kasganj

आगरा में हिमाचल और हरियाणा से नकली दवाएं लाने वाला एसटीएफ ने दबोचा

आगरा में एसटीएफ ने नकली दवाओं के मामले में अनुराग कौशल को गिरफ्तार किया है। वह हिमाचल और हरियाणा से नकली दवाएं लाकर आगरा और अलीगढ़ में बेचता था। उसका लाइसेंस 2023 में निरस्त हो गया था, लेकिन वह जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 13 Nov 2024 03:09 PM
share Share

आगरा में हिमाचल और हरियाणा से नकली दवाएं आ रही हैं। एसटीएफ ने मंगलवार रात संजय प्लेस से नकली दवाओं के साथ कासगंज के अनुराग कौशल को गिरफ्तार किया। आरोपित से नकली दवाओं से भरा कार्टन बरामद किया हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पांच अक्टूबर 2024 को दवाओं के थोक विक्रेता रोहित बलेचा के मस्ता की बगीची से गणेशाय इंटरप्राइजेज से नमूने लिए थे, जो जांच में फेल हो गए थे। रोहित बलेचा ने पूछताछ में कासगंज के अनुराग कौशल का नाम बताया था। एसटीएफ की पूछताछ में अनुराग कोशल ने बताया कि वह यह दवाएं शिमला हिमाचल के दीपक अमौली, करनाल हरियाणा के रोहित सचदेवा से लेकर आता था। आरोपित से पूछताछ में सोनीपत हरियाणा के संदीप और अलीगढ़ के पीयूष फपाला का नाम सामने आया है।

एसटीएफ की पूछताछ में आरोपित अनुराग कौशल ने बताया कि वह मेन मार्केट अलीगंज एटा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र चला रहा। वर्ष 2018 में उसका लाइसेंस लिया था।वर्ष 2023 में उसका लाइसेंस निरस्त हो गया था। वह जन औषधि केंद्र की आड़ में तीन वर्ष से नकली दवाओं को मंगा कर उन्हें आगरा और अलीगढ़ में खपा रहा था। आरोपित ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से माल खुद लेकर नहीं आता नहीं था। वहां से दवाओं को रोडवेज बसों द्वारा कासगंज मंगाता था। बदले में चालक-परिचालक को दो हजार रुपये तक देता था। इससे माल मंगाने और भेजने में आसानी रहती थी। एसटीएफ के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने बताया आरोपित रोहित बलेचा के होलसेल से अपना माल वापस लेकर जा रहा था। आरोपित से 1050 पत्ते ग्रो-250 (एमोक्सीलिन कैप्सूल आइपी 250 एमजी) के बरामद किए हैं। बरामद दवा का बैच नंबर वही है, जिसका पांच अक्टूबर को मस्ता की बगीची स्थित होलसेल की दुकान से लिया गया नमूना फेल हो गया था। आरोपित के विरुद्ध हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें