इंजीनियरों की युवा पीढ़ी को जागरूक किया
आगरा के दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में स्थिरता और एआई संचालित प्रौद्योगिकियों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंजीनियर कौशल कोदेसिया ने युवाओं को जागरूक किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में...
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट नवीनतम एआई संचालित प्रौद्योगिकियों को अपनाते हुए इंजीनियरिंग समाधानों के साथ स्थिरता लानपा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंजीनियर कौशल कोदेसिया ने इंजीनियरों की युवा पीढ़ी को जागरूक किया। अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फुटवियर एप्टीट्यूड प्रतियोगिता, स्पेल बी प्रतियोगिता, एमएसी, निबंध लेखन, प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। डीईआई के निदेशक प्रोफेसर सी पटवर्धन ने जीवन के अनुभव और इससे निपटने के तरीके साझा किए। अंत में इंजीनियर वीपी मल्होत्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।