छात्राओं को लगाई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन
Agra News - रोटरी क्लब आगरा रॉयल ने न्यू आगरा के रामवेद हॉस्पिटल में सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। 9 से 18 वर्ष की छात्राओं को निशुल्क वैक्सीन की पहली डोज दी गई। कार्यक्रम का...

रोटरी क्लब आफ आगरा रॉयल ने सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर के जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को न्यू आगरा स्थित रामवेद हॉस्पिटल पर टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में चंद्रावती बालिका विद्यापीठ इंटर कॉलेज की 9 वर्ष से 18 वर्ष की छात्राओं को निशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी गई। कार्यक्रम एसएन मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग के डॉक्टर सुरभि गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने प्रथम छात्रा को वैक्सीन डोज लगाकर शिविर का शुभारंभ किया। प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जौली गोयल ने व्यवस्थाओं का संचालन किया। वैक्सीनेशन के लिए आर्थिक सहयोग संगीता अग्रवाल, मीरा गुप्ता, शारदा गुप्ता, अलका अगरवाल, नीतू अग्रवाल, अनीता सिंह पुंडीर द्वारा किया गया। डॉ. सचिन गोयल, डॉ. आलोक मित्तल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।