Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Rotary Club Organizes Cervical Cancer Awareness and Vaccination Camp

छात्राओं को लगाई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन

Agra News - रोटरी क्लब आगरा रॉयल ने न्यू आगरा के रामवेद हॉस्पिटल में सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। 9 से 18 वर्ष की छात्राओं को निशुल्क वैक्सीन की पहली डोज दी गई। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 25 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को लगाई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन

रोटरी क्लब आफ आगरा रॉयल ने सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर के जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को न्यू आगरा स्थित रामवेद हॉस्पिटल पर टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में चंद्रावती बालिका विद्यापीठ इंटर कॉलेज की 9 वर्ष से 18 वर्ष की छात्राओं को निशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी गई। कार्यक्रम एसएन मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग के डॉक्टर सुरभि गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने प्रथम छात्रा को वैक्सीन डोज लगाकर शिविर का शुभारंभ किया। प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जौली गोयल ने व्यवस्थाओं का संचालन किया। वैक्सीनेशन के लिए आर्थिक सहयोग संगीता अग्रवाल, मीरा गुप्ता, शारदा गुप्ता, अलका अगरवाल, नीतू अग्रवाल, अनीता सिंह पुंडीर द्वारा किया गया। डॉ. सचिन गोयल, डॉ. आलोक मित्तल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें