15 अगस्त तक तिरंगी रोशनी से जगमगाएंगी आगरा की सड़कें
नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों के साथ अब अंदरूनी सड़कों को भी तिरंगी रोशनी से सजाने का काम शुरू कर दिया है। 15 अगस्त तक बड़ी संख्या में कॉलोनियों में लगी स्ट्रीट लाइटों के खंभों पर तिरंगी लाइट नजर...
नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों के साथ अब अंदरूनी सड़कों को भी तिरंगी रोशनी से सजाने का काम शुरू कर दिया है। 15 अगस्त तक बड़ी संख्या में कॉलोनियों में लगी स्ट्रीट लाइटों के खंभों पर तिरंगी लाइट नजर आएगी। नगर निगम के कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं। जिन सड़कों पर यह रोशनी हो रही है वहां की आभा देखते ही बनती है।
नगर निगम के मुख्य अभियंता (विद्युत) संजय कटियार ने बताया कि फतेहाबाद रोड, वीआईपी रोड पर खेरिया हवाई अड्डे से लेकर ताजमहल तक तिरंगी लाइटें लगाईं थीं। मेयर के निर्देश के बाद इनका दायरा और बढ़ाया जा रहा है। सिकंदरा, बोदला रोड, बोदला शाहगंज रोड, आवास विकास कॉलोनी, कमला नगर, दयालबाग रोड, खंदारी से एमजी रोड, खंदारी से केंद्रीय हिंदी स्थान रोड, राम बाग रोड, यमुना किनारा रोड, शमसाबाद रोड, एत्मादपुर रोड पर भी तिरंगी लाइटों को लगाया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख कॉलोनियों में जिनमें डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइटों के पोल हैं वहां भी तिरंगी रोशनी लगेगी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक लगभग पूरा शहर तिरंगी रोशनी से जगमगाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।