ऑल इंडिया इंटर रेलवे बैडमिंटन में शिवानी ने जीता कांस्य पदक
Agra News - गोरखपुर में ऑल इंडिया इंटर रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप में आगरा रेल मंडल की शिवानी ने मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता। शिवानी को आगरा लौटने पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद और प्रशस्ति...
आगरा। गोरखपुर में हुई ऑल इंडिया इंटर रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए आगरा रेल मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत शिवानी ने मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता है। शिवानी आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ सीसीटीसी के पद पर कार्यरत हैं। पदक जीतकर आगरा लौटी शिवानी को सोमवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। 28 जुलाई से दो अगस्त तक हुई प्रतियोगिता में रेलवे में कार्यरत देशभर के 250 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वर्तमान में शिवानी का ऑल इंडिया रैंक 10 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।