टिकट खिड़की पर क्यूआर कोड स्कैन कर खरीदें टिकट
आगरा रेल मंडल में अब जनरल और रिजर्वेशन टिकट के लिए नकदी की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी स्टेशनों पर 119 क्यूआर डिवाइस लगाए गए हैं। यात्री पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसी यूपीआई सेवाओं के जरिए ऑनलाइन भुगतान...
आगरा रेल मंडल में अब जनरल व रिजर्वेशन टिकट लेने के लिए नकदी की जरूरत नहीं पड़ेगी। आगरा रेल मंडल में सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान के लिए टिकट खिड़की पर 119 क्यूआर डिवाइस लगा दिए गए हैं। अब यात्री ऑनलाइन भुगतान करके रेल यात्रा के लिए टिकट खरीद सकेंगे। आपके अखबार हिन्दुस्तान ने ही सबसे पहले टिकट खिड़कियों पर क्यूआर कोड से टिकट मिलने की खबर प्रकाशित की थी। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल में बुधवार तक टिकट खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान के लिए 83 लोकेशनों पर क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं।
नई व्यवस्था से लोग रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर भी क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख यूपीआई मोड से भुगतान किया जा सकता है। आगरा मंडल के 83 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की जिसमें यूटीएस की 98, पीआएस की 10 टिकट खिड़की, यूटीएस कम पीआएस की 11 टिकट खिड़की पर कुल 119 क्यूआर डिवाइस लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलेगी। इसके साथ ही टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी का कैश मिलाने में लगने वाले समय भी बचेगा। डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिलेगा और यह पूरी तरह से पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।