नहीं पेश हुआ नगर निगम का पुनरीक्षित बजट
आगरा नगर निगम की बैठक वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट पर चर्चा के लिए स्थगित कर दी गई। जलकल विभाग की पत्रावली समय पर नहीं मिलने के कारण मेयर हेमलता दिवाकर ने बैठक को टाला। बैठक अब 20 नवंबर को...
आगरा नगर निगम की कार्यकारिणी में वित्तीय वर्ष 2024 25 के पुनरीक्षित बजट पर चर्चा नहीं हो सकी। जलकल विभाग की पत्रावली पेश न होने की वजह से मेयर हेमलता दिवाकर ने बैठक को स्थगित कर दिया। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 25 का पुनरीक्षित बजट आज नगर निगम कार्यकारिणी में प्रस्तुत किया जाना था। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी। पूर्व निर्धारित समय सारणी के मुताबिक कार्यकारी के सभी 12 सदस्य और मेयर पूर्वाहन 11:00 बजे नगर निगम में पहुंच गए थे। कार्यकारिणी की कार्यवाही शुरू करने से पहले मेयर में जलकल विभाग के अधिकारियों से जल कल विभाग के बजट के विषय में पूछा तब अधिकारियों ने बजट की प्रति मेयर के सामने रखी इस पर मेयर ने नाराज की जताई। उन्होंने कहा कि बजट की प्रति कार्यकारिणी की बैठक से 72 घंटे पहले उनके समक्ष रखी जानी चाहिए थी क्योंकि जलकल विभाग के अधिकारियों ने समय से बजट का ड्राफ्ट प्रस्तुत नहीं किया इस वजह से मेयर ने बैठक को स्थगित कर दिया। अब बैठक 20 नवंबर को 11:00 बजे कार्यकारिणी कक्षा में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।