Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra Municipal Corporation Addresses Public Issues in Possible Day Meeting

संभव दिवस में आई शिकायतों को निपटाने के निर्देश

आगरा नगर निगम की कार्यकारिणी में संभव दिवस पर नौ लोगों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। विभिन्न मुद्दों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 17 Sep 2024 03:23 PM
share Share

आगरा। नगर निगम कार्यकारिणी में आयोजित संभव दिवस में मंगलवार को नौ लोगों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर उनके समाधान की मांग की। अध्यक्षता कर रहे अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निदान करने के निर्देश दिए। डीपीएस स्कूल के सामने एफ ब्लॉक गायत्री मोड शास्त्रीपुरम के बॉबी आदि ने उफनती सीवर लाइन को बंद करने और वहां से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। स्वदेशी बीमा नगर बाग फरजाना के एमएम पाठक ने वार्ड 95 स्थित आदर्श बैकलेन की रोड निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। 56 गिरधर कालोनी के विनोद शाक्य ने नाली पर रोक लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई और कोयला वाली बस्ती निवासी मूलचंद बेधड़क ने आम्बेडकर वाटिका के पास खोखा वाले द्वारा की जा रही गंदगी पर रोक लगाने की मांग की। रामनगर आंबेडकर मार्केट शाहगंज ने मोहल्ले में अवैध रूप से जगह घेरने पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा रजवाड़ा के गिरजेश कुमार ने अवैध निर्माण हटवाए जाने, शांति नगर कमलानगर के रवि शर्मा ने लाइट सही कराने और नगर निगम की भूमि पर भू माफिया द्वारा कब्जे के प्रयास की शिकायत प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों से की। उप नगर आयुक्त डा. सरिता सिंह, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, सहायक अभियंता विद्युत अभिजीत यादव, पशु कल्याण अधिकारी डा. अजय सिंह, प्रवर्तन प्रभारी सेवानिवृत्त कर्नल राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें