Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra Introduces Auto Mitra Scheme to Protect Tourists at Taj Mahal

ताज तक पर्यटक आटो मित्र में आएंगे, लगेंगे क्यूआर कोड

ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए पर्यटन पुलिस ने 'ऑटो मित्र' योजना शुरू की है। इस योजना के तहत विशेष ऑटो सेवाएं QR कोड के साथ उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे टिकट स्कैन कर सकेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 26 Sep 2024 09:09 PM
share Share

आगरा, विशेष संवाददाता। ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए पर्यटन पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। अब आटो मित्र नाम से विशेष ऑटो सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें क्यूआर कोड लगा होगा। इस क्यूआर कोड से ताजमहल की टिकट को भी स्कैन किया जा सकेगा, जिससे पर्यटकों को सुरक्षा और सुविधा मिलेगी। ताजमहल आने वाले कई पर्यटक अक्सर लपकों और धोखेबाजों के जाल में फंस जाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने आटो मित्र योजना लागू की है। इसके तहत ऑटो चालकों का चरित्र सत्यापन किया जा रहा है, और उन्हें विशेष वर्दी प्रदान की जाएगी। इन ऑटो पर ताजमहल के चित्र और आवश्यक जानकारी भी चस्पा होगी, जैसे कि ताजमहल के अंदर क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं।

इसके अलावा, पर्यटकों को ताजमहल एंट्री और अन्य नियमों की जानकारी भी इन ऑटो पर मिलेगी। एसीपी ताज सुरक्षा, अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सबसे ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा चलते हैं, और कुछ चालकों की धोखाधड़ी की शिकायतें भी मिली हैं। जो चालक इस योजना से जुड़ेंगे, उनका रिकॉर्ड थाने में सुरक्षित रहेगा, जिससे यदि कोई पर्यटक धोखाधड़ी की शिकायत करता है, तो तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें