Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra Institute Launches Financial Literacy Workshop for Students

देश के युवाओं को निवेश के प्रति जिम्मेदार बनना जरूरी

आगरा के सेठ पदमचंद जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय साक्षरता, निवेश के लाभ और स्व-रोज़गार के अवसरों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 17 Sep 2024 03:32 PM
share Share

आगरा। सेठ पदमचंद जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में मंगलवार से तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्केट्स के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें छात्रों को वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. सीमा सिंह और कोऑर्डिनेटर डॉ. पराग गौतम ने किया। डॉ. गौतम ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उन्हें निवेश के प्रति जिम्मेदार बनाना, आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार देने के लिए तैयार करना और भविष्य में स्व-रोज़गार के अवसरों की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को म्यूचुअल फंड वितरक और अधिकृत भागीदार जैसे करियर विकल्पों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम के पहले दिन छात्रों ने निवेश के लाभ, भविष्य के लिए धन संचय, रिटायरमेंट योजना, निवेश के स्तंभ, चक्रवृद्धि ब्याज का प्रभाव और जोखिम तथा लाभ प्रबंधन के बारे में बताया गया। कार्यशाला में 67 छात्रों ने भाग लिया। डॉ. स्वाति माथुर, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. योगेन्द्र शर्मा, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. जागृति असीजा उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें