Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Initiative Jaipur Foot and Calipers Distributed to 8 Disabled Individuals in Fatehpur Sikri

दिव्यांगों को फतेहपुरी सीकरी में लगाए कैलिपर्स

Agra News - आगरा में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और आगरा विकास मंच ने 'दिव्यांगों की सेवा दिव्यांगों के द्वार' अभियान के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी में 8 दिव्यांगों को जयपुर फुट और कैलिपर्स प्रदान किए। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 6 Oct 2024 12:51 AM
share Share
Follow Us on

आगरा। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं आगरा विकास मंच ने “दिव्यांगों की सेवा दिव्यांगों के द्वार” अभियान के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी जाकर 8 दिव्यागों को जयपुर फुट और कैलिपर्स लगाए गए। अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि विकास खंड फतेहपुर सीकरी में दिव्यांग शिविर लगाया गया। जयपुर फुट और कैलिपर्स बनाने का कारखानायुक्त एम्बुलेंस फतेहपुर सीकरी पहुंची। आठ दिव्यांगों के जयपुर फुट और और कैलिपर्स लगाए गए। अपने द्वार पर ही सेवा पाकर सभी दिव्यांग अति प्रसन्न थे। राजकुमार जैन ने बताया कि इस मौके पर मान सिंह, राजू एवं चिकित्सकों की उपस्थिति प्रमुख रही। उन्होंने कहा कि आगे भी ‘दिव्यांगों की सेवा दिव्यांगों के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आगरा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर दिव्यांगों की सेवा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें