रस्साकशी में छात्रों ने दिखाया दम
आगरा में नप्सा स्पोर्ट्स क्लस्टर का आयोजन हुआ, जिसमें आरएस पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 20 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया, और टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी...
आगरा। नप्सा स्पोर्ट्स क्लस्टर का आयोजन किया गया। आरएस पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनके चक्रवर्ती, अध्यक्ष संजय तोमर और त्रिलोक सिंह राना ने किया। इसके बाद आरएस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य सुमन लता यादव ने बताया कि नप्सा क्लस्टर में टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के बीच सह-शिक्षा, रचनात्मकता और खेल भावना को बढ़ावा देना था। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर किशन सिंह चाहर, राजपाल सोलंकी, डॉ. वीके यादव और फिरोज खान मौजूद रहे। फोटो है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।