Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra-Gwalior Road Hosts Two-Day Math Science and Career Guidance Fair

गणित-विज्ञान व करियर गाइडेंस मेले में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

आगरा-ग्वालियर रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नैनाना जाट में गणित, विज्ञान और कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 23 Nov 2024 11:23 PM
share Share

आगरा-ग्वालियर रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नैनाना जाट में दो दिवसीय गणित, विज्ञान और कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश अग्रवाल ने किया। छात्राओं ने गणित-विज्ञान की रंगोली प्रतियोगिता और विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए। कक्षा 11 की ज्योति कुमारी ने दृष्टिहीनों के लिए सेंसरयुक्त छड़ी बनाई, जबकि विनीता ने जलभराव से फसलों को बचाने वाला डिवाइस प्रस्तुत किया। छात्राओं ने मोटे अनाज से बने व्यंजनों की स्टॉल लगाई, जिसे अतिथियों ने सराहा। शनिवार को करियर गाइडेंस मेले में डीआईओएस विश्व प्रताप सिंह, एसीपी सुकन्या शर्मा और एनसीसी कैप्टन शीला ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्य वर्षा जैन, सुमन लता यादव, रूबी वर्मा, सुरेखा चौधरी, जैनब बानो, प्रतिभा अस्थान, निधि गोयल, प्रज्ञा एवं निशी श्रीवास्तव सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रहे। मंच संचालन सुरेखा चौधरी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें