Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Fashion Design Students Demand Textile and Apparel Park for Job Opportunities

बोले आगरा, आगरा में खुले टेक्सटाइल पार्क तब बने बात

Agra News - आगरा में फैशन डिजाइनिंग के छात्र रोजगार की कमी से परेशान हैं। कई छात्र कोर्स पूरा करने के बाद भी इच्छित नौकरी नहीं पा रहे हैं, जिससे उन्हें शहर छोड़ना पड़ता है। छात्रों ने आगरा में टेक्सटाइल और अपैरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 19 March 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
बोले आगरा, आगरा में खुले टेक्सटाइल पार्क तब बने बात

आगरा। शहर में फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा बड़ा वर्ग रोजगार की कमी से जूझ रहा है। सैकड़ों छात्र-छात्राएं निजी संस्थानों में प्रवेश लेकर इस क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें मनचाही नौकरी नहीं मिल पा रही। रोजगार के सीमित विकल्पों के कारण उन्हें शहर छोड़ना पड़ता है। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा अभियान के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम में छात्रों ने टेक्सटाइल और अपैरल पार्क की स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अगर यह सुविधा आगरा में मिले तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र को नई गति मिलेगी। ताजमहल की खूबसूरती विश्वविख्यात है। यहां देश-विदेश की कई हस्तियां आ चुकी हैं और कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इन फिल्मों के दौरान फैशन डिजाइनरों की टीमें भी आगरा पहुंचीं, जिससे यहां के फैशन डिजाइनिंग के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। उन्होंने बेहतरीन काम कर सराहना भी बटोरी, लेकिन इसके बावजूद आगरा में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले छात्र-छात्राएं रोजगार की समस्या से जूझ रहे हैं।

फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी शहर में नौकरी के अवसर न के बराबर हैं। मजबूरी में छात्रों को अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है। इससे न केवल छात्र बल्कि उनके अभिभावक और शिक्षक भी चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि आगरा में इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ें, ताकि छात्र अपने शहर में ही करियर बना सकें।

आगरा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं निजी संस्थानों से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे हैं। वे दिनभर मेहनत करते हैं, और अभिभावक भी बेहतर भविष्य की उम्मीद में मोटी फीस चुकाते हैं। लेकिन कोर्स पूरा होते ही असली संघर्ष शुरू हो जाता है। जब आगरा में इच्छित नौकरी नहीं मिलती, तो उन्हें मजबूरी में मेट्रो सिटीज का रुख करना पड़ता है।

अभिभावकों की इच्छा होती है कि उनके बच्चे घर के पास ही रहकर करियर बनाएं, लेकिन रोजगार की कमी के कारण वे उन्हें दूर भेजने के लिए मजबूर होते हैं। छात्रों का कहना है कि आगरा में टेक्सटाइल पार्क और अपैरल पार्क की जरूरत है। अगर फैशन डिजाइनिंग से जुड़े वस्त्र और उपकरण एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे, तो उनकी परेशानी दूर हो जाएगी।

नौकरी न मिलने की स्थिति में वे खुद का काम शुरू कर सकते हैं और अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। इससे न केवल छात्रों को फायदा होगा, बल्कि आगरा का फैशन उद्योग भी विकसित होगा। प्रशासन और उद्योग जगत को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि शहर के युवा अपने सपनों को साकार कर सकें और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में आगरा को नई पहचान दिला सकें।

1. आगरा में हो टेक्सटाइल पार्क की स्थापना

फैशन डिजाइनिंग के लिए विभिन्न प्रकार के फैब्रिक की आवश्यकता होती है। मगर शहर में ऐसा कोई बाजार नहीं है, जहां छात्रों को सभी आवश्यक कपड़े एक ही स्थान पर मिल सकें। छात्रों का कहना है कि अगर आगरा में टेक्सटाइल पार्क स्थापित हो जाए तो फैब्रिक, थ्रेड, बटन और अन्य एक्सेसरीज आसानी से उपलब्ध होंगी। इससे उन्हें मनचाहा फैब्रिक खोजने में परेशानी नहीं होगी और उनकी पढ़ाई के दौरान व्यावहारिक अनुभव भी बेहतर होगा।

2. अपेयरल पार्क खुलने से राह होगी आसान

फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने आगरा में अपेयरल पार्क की स्थापना की मांग की है। फिलहाल, ऐसे पार्क सिर्फ चेन्नई, मुंबई और नोएडा में हैं। छात्रों को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है। ऑनलाइन ऑर्डर देने पर कई बार खराब सामान भी मिलता है। छात्रों का कहना है कि अगर आगरा में अपेयरल पार्क खुल जाए तो उन्हें सही गुणवत्ता का सामान आसानी से मिल सकेगा और उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे।

3. फैशन वीक के आयोजन से मिलेगी राह

फैशन जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि आगरा में फैशन वीक का आयोजन होना चाहिए। इससे छात्रों को इंडस्ट्री की बारीकियों को करीब से समझने का मौका मिलेगा। कौन सा ट्रेंड प्रचलित है, इसकी जानकारी समय पर मिलेगी। छात्रों को फैशन इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों से मिलने और उनसे सीखने का अवसर मिलेगा। फैशन वीक के आयोजन से मॉडल्स के लिए आउटफिट डिजाइन करने और छात्रों के करियर को नई दिशा देने में मदद मिलेगी।

4. आगरा में हो ज्यादा फिल्मों की शूटिंग

फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि आगरा में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने की जरूरत है। जब भी शहर में फिल्मों की शूटिंग होती है, फैशन डिजाइनिंग के छात्रों को सहायक के रूप में काम करने का मौका मिलता है। इससे वे फैशन की बारीकियां सीखते हैं और कुछ घंटों के काम से अच्छी आमदनी भी हो जाती है। कई छात्रों को फिल्मों में सहायक डिजाइनर के तौर पर काम करने का अवसर मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया।

5. आगरा में खुलें बड़े डिजाइनर्स के आउटलेट्स

शहर में कई ब्रांडेड शोरूम हैं, लेकिन बड़े फैशन डिजाइनर्स के आउटलेट्स की संख्या बहुत कम है। छात्रों का कहना है कि यदि यहां नामी डिजाइनर्स के स्टोर खुलें तो उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे वे बड़े डिजाइनर्स के साथ काम कर सकेंगे, अपने हुनर को निखार पाएंगे और उनके डिजाइनों को ब्रांडेड आउटलेट्स पर जगह मिल सकेगी। इससे फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं को एक नया मंच मिलेगा।

6. आगरा में है रेडीमेड गार्मेंट्स का बड़ा कारोबार

आगरा में रेडीमेड गारमेंट्स का बड़ा कारोबार है। यहां कई फैक्ट्रियां संचालित हैं, जहां स्थानीय कारीगर शर्ट, टी-शर्ट और जींस तैयार करते हैं। लेकिन इनमें अधिकतर सिलाई कारीगर होते हैं, जिससे फैशन डिजाइनर्स के लिए अवसर सीमित रहते हैं। यही कारण है कि फैशन डिजाइनिंग के छात्र इन फैक्ट्रियों में काम नहीं करना चाहते और रोजगार के लिए अन्य शहरों का रुख करते हैं। इससे आगरा में डिजाइनिंग क्षेत्र की प्रतिभा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ये हैं समस्याएं

आगरा में नहीं मिलते डिजाइनर फैब्रिक्स

डिजाइनर्स को रोजगार के अवसर नहीं

नहीं हैं सभी बड़े ब्रांड्स के आउटलेट्स

आगरा में नियमित नहीं होती फिल्म शूटिंग

आगरा में नहीं आयोजित होता है फैशन वीक

ये हैं समाधान

आगरा में टेक्सटाइल पार्क खुलने से मिलेगी राहत

डिजाइनर्स को मिले रोजगार के बेहतर विकल्प

आगरा में खोल जाएं बड़े ब्रांड्स के आउटलेट्स

आगरा में फिल्मों की शूटिंग को दिया जाए बढ़ावा

आगरा में नियमित रूप से किया जाए फैशन वीक

वर्जन (फोटो)-

आगरा में टीटीजेड की वजह से उद्योगों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। आगरा में यदि फैशन डिजाइनिंग को बढ़ावा दिया जाए तो ये युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर विकल्प बन सकता है।

सचिन सारस्वत, अध्यक्ष फैशन प्रोफेशनल एसोसिएशन

हमारी सबसे बड़ी परेशानी यही है कि कोर्स पूरा करने के बाद शहर में मनमुताबिक रोजगार नहीं मिल पाता है। मजबूरी में हमें शहर छोड़कर नौकरी की तलाश में बाहर जाना पड़ता है।

महक श्रीवास्तव, छात्रा

आगरा में बड़ा वर्ग फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। काफी संख्या में छात्र-छात्राएं इस क्षेत्र में करियर बनाने का सपना संजोए बैठे हैं। रोजगार नहीं मिलने से सभी काफी निराश हैं।

साक्षी, छात्रा

निजी संस्थानों में प्रवेश लेकर छात्र फैशन डिजाइनिंग की बारीकियां सीख रहे हैं। उम्मीद बस यही है कि कोर्स पूरा होने के बाद शहर में ही कहीं अच्छी अपार्चुनिटी (रोजगार) मिल जाए।

शुभी अग्रवाल, छात्रा

शहर में इस क्षेत्र में रोजगार के लिए बहुत ज्यादा विकल्प नहीं हैं। बस यही बात फैशल डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को परेशान कर रही हैं। हमें भी रोजगार के अवसर मिलने चाहिए।

कशिश शर्मा, छात्रा

शहर में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना किए जाने की जरूरत है। तभी आगरा में फैशन डिजाइनिंग के करियर में रफ्तार मिल पाएगी। हम जैसे छात्रों की मुश्किल तभी खत्म हो पाएगी।

प्रीति, छात्रा

आगरा में कई बड़े बैनरों की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इन फिल्मों की शूटिंग यूनिट के साथ कई बड़े फैशन डिजाइनर भी आगरा आए हैं। हमें बहुत कुछ नया सीखने को मिला।

सिमरन, छात्रा

हिन्दी फिल्मों में आगरा से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं को अपने कला कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिला है। छात्र-छात्राओं ने खुद को साबित किया है।

आदित्य, छात्र

हम यही उम्मीद लगा रहे हैं कि आगरा में फैशन डिजाइनिंग के दिन बहुरेंगे। फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों को रोजगार के बेहतर विकल्प मिलेंगे।

समृद्धि, छात्र

आगरा में रहकर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले छात्र-छात्राएं बेहद परेशान हैं। वजह ये है कि कोर्स और पढ़ाई पूरी करने के बाद भी उनके पास रोजगार के अवसर नहीं हैं।

लविशा, छात्रा

हम छात्रों को रोजगार की तलाश में शहर से बाहर जाना पड़ता है। इसकी तकलीफ हमारे अभिभावकों और शिक्षकों को भी रहती है। लेकिन हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

सिद्धि, छात्रा

आगरा में जब मनमुताबिक नौकरी नहीं मिलती, तब मजबूरी में छात्र-छात्राओं को घर छोड़ना पड़ता है। अच्छी नौकरी के लिए मेट्रो सिटीज का रुख करना पड़ता है। इसका हल निकले।

रुचि सारस्वत, फैशन डिजाइनर

आगरा में कई बड़े ब्रांड्स के शोरूम खुले हुए हैं। कुछ डिजाइनर्स के आउटलेट्स भी हैं। लेकिन इनकी संख्या बेहद कम है। बड़े ब्रांड्स के आउटलेट खुलने से काफी राहत मिलेगी।

राधा कुमारी, छात्रा

आगरा में बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। जब फिल्मों की शूटिंग होती है। फैशन डिजाइनिंग के छात्रों को सहायक का काम करने का मौका मिलता है।

तृप्ति, छात्रा

शहर में अपेयरल पार्क का निर्माण किए जाने की जरूरत है। फैशन डिजाइनिंग से जुड़े वस्त्र और उपकरण आसानी से एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे तो बड़ी मुश्किल आसान हो जाएगी।

कृष्णप्रिया, छात्रा

आगरा में जब भी फिल्मों की शूटिंग होती है। फैशन डिजाइनिंग के छात्रों को सहायक के तौर पर काम करने का मौका मिलता है। इससे उन्हें फैशन की बारीकियां सीखने का मौका मिलता है।

कनिष्का, छात्रा

आगरा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं निजी संस्थानों से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स सीख रही हैं। वो संस्थान पहुंचकर हर दिन घंटों की कड़ी मेहनत करती हैं। रोजगार न मिलने से सभी में निराशा है।

लवली, छात्रा

आगरा में फैशन वीक कराए जाने की जरूरत है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों को फैशन जगत की बारीकियों को करीब से समझने का मौका मिलेगा। छात्रों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

हर्षिता,छात्रा

फैशन वीक का आयोजन होने से हमें पता चलेगा कि इंडस्ट्री में कौन सा फैशन ट्रेंड कर रहा है। इसकी जानकारी मिल पाएगी। हमें फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को समझने का मौका मिलेगा।

रिदा, छात्रा

फैशन डिजाइनिंग के लिए हमें कई तरह के फैब्रिक की जरूरत पड़ती है। तभी हम फैशन डिजाइनर ड्रेस को मनमुताबिक लुक दे पाते हैं। आगरा में अभी तक टेक्सटाइल का बड़ा बाजार नहीं है।

हर्षिका,छात्रा

टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हो जाएगी तो हमें मनचाहा फैब्रिक खोजने में परेशानी नहीं होगी। फैब्रिक, थ्रेड, बटन और सभी तरह की एसेसरीज आसानी से एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी।

पलक,छात्रा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें