शहर के 200 इलाकों में मच्छरों का जबर्दस्त आतंक
आगरा में 200 मोहल्लों में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 25 अक्टूबर से 21 नवंबर तक जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक और एंटी...
आगरा। ताजनगरी के 200 मोहल्ले, कालोनियों, बस्तियों में मच्छरों का जबर्दस्त आतंक है। स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों को चिन्हित किया है। चूंकि मच्छरों का हमला बढ़ गया है इसलिए इन इलाकों में गतिविधियां कराईं जा रही हैं। टीमें बनाकर अभियान छेड़ दिया गया है। इन इलाकों में सर्वाधिक दलित और मलिन बस्तियां हैं। इनसे सटी कुछ कालोनियां भी शामिल हैं। विभाग ने शिकायतों और अपने फीडबैक के हिसाब से इलाकों को चिन्हित कर लिया है। इनमें यमुनापार, दयालबाग, आवास विकास, शाहगंज, ताजगंज, शहीद नगर, देवरी रोड, मधु नगर, छावनी, सिकंदरा, बल्केश्वर, बेलनगंज, फुलट्टी, खटीकपाड़ा जैसे इलाकों के मोहल्ले शामिल हैं। 25 अक्तूबर से 21 नवंबर तक के लिए अभियान छेड़ा गया है। इसमें लोगों को मच्छर जनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और वायरल से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं। नगर निगम की टीम एंटी लारवा स्प्रे और फोगिंग कर रही है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एंबेड योजना के 10 प्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं। इनके अलावा संबंधित इलाकों से भी होशियार लोगों को शामिल किया गया है। ऐसे 1000 लोगों को वालेंटियर बनाया गया है। इनसे लोगों को तुलसी का पौधा और लेमन ग्रास लगाने को भी कहा जा रहा है।
इस तरह करें बचाव
-------------
घर के कचरे को अधिक दिनों तक इकट्ठा नहीं रहने दें
नियमित रूप से जमा पानी और कूलर आदि को हटाएं
पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं
मच्छरदानी लगाकर सोएं, खिड़की और दरवाजे बंद रखें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।