फतेहाबाद में पांच पंचायतों को माडल ग्राम बनाने के लिए कवायद शुरू
आयुक्त आगरा मंडल ने विकास खंडों में पांच ग्राम पंचायतों का चयन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पंचायत सचिवों को निर्माण कार्यों और दीवाली के लिए भुगतान के निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत...
आयुक्त आगरा मंडल के निर्देश पर प्रत्येक विकास खंड में पांच ग्राम पंचायतों का चयन और उसके मानकों को लेकर अधिकारी जुट गए है। ब्लॉक फतेहाबाद में अपर जिला पंचायत अधिकारी विनोद कुमार असोल द्वारा सचिवों के साथ बैठक की गयी। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सचिवों को 15वां/05 वित्त के अंतर्गत निर्माण कार्यों के साथ ही दीवाली के त्योहार के दृष्टिगत पंचायत सहायकों, केयरटेकर, कंसलटिंग इंजीनियर का भी भुगतान करने के निर्देश दिए। आइजीआरएस ,मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल एवं संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं तथ्यों के साथ मौके पर जाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए गए।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) 2024 -25 चयनित ग्राम पंचायतों में कार्य योजना के अनुसार कूड़ा निस्तारण हेतु आरआरसी केन्द्र का निर्माण पर जोर दिया। सोकपिट, कंपोस्ट पिट, नालियों पर सिल्ट कैचर, फिल्टर चैंबर आदि कार्यों का निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा।
एसबीएम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में शौचालयविहीन लाभार्थियों व्यक्तिगत शौचालय ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कराते हुए शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए गए। पंचायत सचिवालय पर तैनात पंचायत सहायकों द्वारा सहज जन सेवा केंद्र से ग्राम वासियों को प्रति माह कम से कम 50 सेवाएं देने के निर्देश दिए गए।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में माइक्रो प्लान के अनुसार पंचायत सचिवालय, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि स्थानों पर झाड़ी कटाई , नाली सफाई सार्वजनिक स्थलों पर जल भराव का निस्तारण एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई उपरांत एंटी लार्वा, फोगिंग करने के निर्देश दिए गए ।
मंडलायुक्त द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में पांच मॉडल ग्राम पंचायत चयनित करते हुए 26 पैरामीटर का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 18 पैरामीटर पर कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। एडीओ पंचायत नरेन्द्र पाल सिंह, सचिव हर्षवर्धन प्रशांत, संदीप कुमार, रितु यादव, राहुल परिहार,नसीम अहमद, रामविलास, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।