Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra Development Authority Demolishes Illegal Colonies in Tajganj Zone

छह बीघा में बन रही कॉलोनी पर चला बुलडोजर

आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने ताजगंज जोन में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इन कॉलोनियों का निर्माण बिना स्वीकृति के किया जा रहा था। बुलडोजर की मदद से निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 12 Aug 2024 07:58 PM
share Share

आगरा। शहर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने ताजगंज जोन दो अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि मौजा बमरौली अहीर ब्लाक आफिस के पीछे शमसाबाद रोड पर विकास यादव द्वारा करीब 18000 वर्गमीटर भूमि पर कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। बाउंड्रीवाल बनाकर सड़क बिछाई गई है और प्लाट काटे गए हैं। इस कॉलोनी का लेआउट प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराया गया है। इसी प्रकार पुष्पेंद्र सिंह और इंदर जैन द्वारा खसरा संख्या 644,645,646 में बरौली ब्लाक के पीछे सत्संग ध्यान केंद्र के सामने करीब 6 बीघा भूमि पर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। यहां सड़क बनाकर प्लाट काटे जा रहे हैं। दोनों ही कॉलोनियों को नोटिस जारी किए थे लेकिन काम बंद नहीं होने पर सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बुलडोजर की मदद से वहां हुए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें