कॉलेजों में ही कराए जाएं विधि के प्रैक्टिकल
Agra News - आगरा कॉलेज विधि संकाय ने विवि कुलपति को विधि प्रयोगात्मक परीक्षाएं बार काउंसिल आफ इंडिया के नियमानुसार कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023-24 की परीक्षाएं स्व केंद्र प्रणाली के...
आगरा। आगरा कॉलेज विधि संकाय के शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने विवि कुलपति को ज्ञापन दिया। इसमें प्रतिनिधिमंडल ने विधि की प्रयोगात्मक परीक्षाएं बार काउंसिल आफ इंडिया के नियमानुसार आयोजित कराने की मांग की। इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2023-24 एलएलबी, बीएएलएलबी की विधि प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्व केंद्र प्रणाली के माध्यम से ही कराने की मांग की। बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा विधि महाविद्यालयो को 60 छात्रों के सेक्शन की मान्यता प्रदान की जाती है। उसी के अनुरूप प्रायोगिक परीक्षा हेतु 60 छात्रों का बैच ही बनाया जाना चाहिए। बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा स्वीकृत 60-60 छात्रों के ही बैच विश्वविद्यालय द्वारा बनाए जाएं। आगरा कॉलेज आगरा एवं बीएसए महाविद्यालय मथुरा के विधि संकाय के शिक्षक नियमानुसार सीनियारिटी लिस्ट के अनुसार आंतरिक परीक्षक नियुक्त होने की अर्हता धारण करते हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा केवल इन्हीं महाविद्यालय के शिक्षकों को ही आंतरिक परीक्षक की श्रेणी में नियुक्त किया जाए। परीक्षक नियुक्त करते समय आंतरिक परीक्षक एवं वाह्य परीक्षक का अनुपात 75:25 का रखा जाए। इसके बाद विवि ने प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है। इसमें प्रो. अनिल गुप्ता, डीन प्रो. डीसी मिश्रा, प्रो. रीता निगम शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. गौरव कौशिक, प्रो. एमएम खान, प्रो. शितिकंठ दुबे, प्रो. उमेश कुमार, प्रो. शोभनाथ जैसल, प्रो. अमरनाथ, डॉ. सुधेद्रनाथ, प्रो. मनीष शंकर तिवारी, प्रो. रीता निगम, प्रो. रिजु निगम, प्रो. संजीव शर्मा, डॉ फिरोज अंसारी, डॉ शिववीर सिंह यादव, डॉ निधि शर्मा, डॉ कृष्णवीर यादव, डॉ अर्चना यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।