Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra Authority s Strict Action on Taj Mahal Toilets and Ticketing Issues

ताज के दोनों गेट पर बने टायलेट मिले गंदे

ताजमहल के गेटों पर गंदगी और टिकट वेंडिंग मशीनों पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई की कमी पर एजेंसी को नोटिस जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 23 Nov 2024 11:25 PM
share Share

ताजमहल के दोनों गेटों पर बनी टॉयलेट्स की गंदगी और टिकट वेंडिंग मशीनों पर तैनात कर्मचारियों की गैरमौजूदगी पर शनिवार को आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने ताजमहल के आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टॉयलेट्स की सफाई संतोषजनक न मिलने पर एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। शिल्पग्राम में ऑनलाइन टिकट वेंडिंग मशीन पर तैनात महिला कर्मचारी अनुपस्थित पाई गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को संचालन में सुधार के निर्देश दिए गए।

एडीए उपाध्यक्ष ने शिल्पग्राम में बूम बैरियर लगाने और गोल्फ कार्ट्स से ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गोल्फ कार्ट्स शिल्पग्राम में उपलब्ध होनी चाहिए। आई लव आगरा से ताजमहल पूर्वी गेट तक सड़क क्षतिग्रस्त पाई गई। इसे जल्द ठीक कराने और गमले व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। गंदगी और अव्यवस्थित व्यवस्थाओं पर उन्होंने संबंधित एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के लिए चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें