ताज के दोनों गेट पर बने टायलेट मिले गंदे
ताजमहल के गेटों पर गंदगी और टिकट वेंडिंग मशीनों पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई की कमी पर एजेंसी को नोटिस जारी किया...
ताजमहल के दोनों गेटों पर बनी टॉयलेट्स की गंदगी और टिकट वेंडिंग मशीनों पर तैनात कर्मचारियों की गैरमौजूदगी पर शनिवार को आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने ताजमहल के आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टॉयलेट्स की सफाई संतोषजनक न मिलने पर एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। शिल्पग्राम में ऑनलाइन टिकट वेंडिंग मशीन पर तैनात महिला कर्मचारी अनुपस्थित पाई गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को संचालन में सुधार के निर्देश दिए गए।
एडीए उपाध्यक्ष ने शिल्पग्राम में बूम बैरियर लगाने और गोल्फ कार्ट्स से ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गोल्फ कार्ट्स शिल्पग्राम में उपलब्ध होनी चाहिए। आई लव आगरा से ताजमहल पूर्वी गेट तक सड़क क्षतिग्रस्त पाई गई। इसे जल्द ठीक कराने और गमले व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। गंदगी और अव्यवस्थित व्यवस्थाओं पर उन्होंने संबंधित एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के लिए चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।