आगरा में थाने पहुंचकर बोला बाबा, हत्या करके आया हूं
60 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को मऊ के जंगल स्थित पथवारी मंदिर के 35 वर्षीय पुजारी बंटी की हत्या कर दी। बाबा 20 दिन पहले ही मंदिर में रहने आया था। हत्या के बाद वह खुद ही न्यू आगरा थाने आया
60 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को मऊ के जंगल (न्यू आगरा) स्थित पथवारी मंदिर के 35 वर्षीय पुजारी बंटी की हत्या कर दी। बाबा 20 दिन पहले ही मंदिर में रहने आया था। हत्या के बाद वह खुद ही न्यू आगरा थाने आया। बताया कि उसने फांवड़े से पुजारी को मार डाला। पुलिस उसे अपने साथ मंदिर लेकर आई। वहां पुजारी का रक्त रंजित शव मिला।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी राजदेव शीतला दास बाबा ने खुद पुलिस को आकर हत्या की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो 35 वर्षीय पुजारी बंटी उर्फ तुरवाई नाथ का शव मिला। उसके चेहरे पर फांवड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए थे। सूचना पर आनंदीभैरो मंदिर के पुजारी धारा नाथ उर्फ संजय मौके पर आ गए। उन्होंने बताया कि बंटी उनके गुरुजी निर्वतीनाथ का चेला था। पिछले पांच साल से पथवारी मंदिर पर रहकर पूजा कर रहा था। बीच में अपने घर राया, मथुरा चला गया था। दो महीने पहले लौटकर आया था। बीस दिन पहले भिंड से शीतला दास बाबा मंदिर पर आकर रहने लगे। नशे में उन्होंने बंटी की हत्या कर दी। एसीपी ने बताया कि नशे में किसी बात पर विवाद हुआ था। आनंदीभैंरो मंदिर के पुजारी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा लिखा जा रहा है। शनिवार को हत्यारोपी को जेल भेजा जाएगा। घटना की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण आ गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में कुछ दिन पहले आया बाबा नशे में रहता था। मंदिर जंगल में है इसलिए उस पर शाम होने के बाद कोई ग्रामीण नहीं जाया करता था। पुलिस ने मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुला लिया था। मौके से कई साक्ष्य भी संकलित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।